Site icon News Inc India

जोधपुर ब्यूटीशियन मर्डर केस: आरोपियों में पति को ठहराया गुनाहगार, पत्नी आबिदा का बड़ा बयान

जोधपुर में अनीता चौधरी हत्याकांड ने नया मोड़ ले लिया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन की पत्नी आबिदा परवीन को भी गिरफ्तार कर लिया है। हिरासत में पूछताछ के दौरान आबिदा ने खुलासा किया कि हत्या की असली साजिश उसके पति गुलामुद्दीन ने रची थी।

क्या है मामला?

26 अक्टूबर को अनीता चौधरी अपने ब्यूटी पार्लर से निकली थीं और उसके बाद लापता हो गईं। जब अगले दिन उनका कोई पता नहीं चला, तो उनके पति ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जांच के दौरान पुलिस को गुलामुद्दीन और उसकी पत्नी आबिदा पर शक हुआ, जिसके बाद पूछताछ में साजिश का खुलासा हुआ।

आबिदा के अनुसार, गुलामुद्दीन एक जुआरी है और उस पर 10 लाख से अधिक का कर्ज था। इसी कर्ज को चुकाने के लिए उसने अनीता को लूटने की योजना बनाई। आबिदा ने बताया कि अनीता को बहाने से घर बुलाया गया था, जहां उसे नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया गया। इसके बाद गुलामुद्दीन ने गहने उतारने के बाद गला घोंटकर अनीता की हत्या कर दी।

हत्याकांड का विरोध और सख्त सजा की मांग

जोधपुर सर्व हिन्दू समाज ने इस हत्याकांड के विरोध में सरदारपुरा बाजार को बंद कर दिया और सभी आरोपियों की सख्त सजा की मांग की।

Exit mobile version