News Inc India

कुशाल टंडन ने की शिवांगी जोशी के साथ रिश्ते में होने की बात, बोले- ‘मैंने लेडी लव ढूंढ लिया है’

अभिनेता कुशाल टंडन ने अभिनेत्री शिवांगी जोशी के साथ रिलेशनशिप को लेकर हामी भर दी है। शिवांगी और कुशाल टंडन को कई बार एक साथ देखा जाता था, लेकिन दोनों ने कभी अपने रिलेशन को लेकर हां नहीं की।

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कुशाल ने शिवांगी के साथ रिश्ते में होने की बात कंफर्म की है। कुशाल ने इंटरव्यू में कहा कि दोनों इस रिश्ते में धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे हैं।


मां मुझे शादीशुदा देखना चाहती हैं
ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में कुशाल टंडन ने शिवांगी जोशी से शादी के बारे में पूछने के बाद ही इस बारे में बात की है। कुशाल ने कहा, ‘मैं अभी शादी नहीं करूंगा लेकिन मैं प्यार में हूं। हम इस रिश्ते को बहुत ही धीरे-धीरे आगे ले जा रहे हैं। मेरी मां मुझे शादीशुदा देखना चाहती हैं, उनका बस चले तो मेरी आज ही शादी करवा दें’।


मेरे माता-पिता ने लड़की तलाश रोक दी
कुशाल टंडन ने अपनी शादी को लेकर कहा कि शादी कब होगी अभी कंफर्म नहीं है, लेकिन कभी भी कुछ भी हो सकता है। कुशाल ने कहा, ‘और वैसे देखा जाए तो कुछ भी हो सकता है, कभी भी’। उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी लेडीलव मिल गई है, हमारा मैच बिल्कुल सही है। कुशाल टंडन ने कहा कि एक अच्छी लड़की की तलाश अब मेरे माता पिता की तरफ से रोक दी गई है’।


‘बरसातें’ धारावाहिक में किया था साथ में काम
शिवांगी जोशी को टीवी धारावाहिक ‘बरसातें- मौसम प्यार का’ में साथ में देखा गया था। कुशाल और शिवांगी की जोड़ी को इस शो से काफी प्यार मिला था। शो बाद उनकी ऑफ स्क्रीन केमिस्ट्री ही काफी अच्छी रही। कुशाल को ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ में देखा गया था। शिवांगी जोशी को सबसे पहले ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सीरियल में देखा गया था।

Exit mobile version