Site icon News Inc India

Kuwait Airport: कुवैत हवाई अड्डे पर 20 घंटे से फंसे भारतीय यात्री दूतवास के हस्ताक्षेप के बाद मैनचेस्टर के लिए हुए रवाना

Kuwait Airport: कुवैत हवाई अड्डे पर मैनचेस्टर जाने वाले भारतीय यात्री 20 घंटे तक फंसे रहे। इसके बाद भारतीय यात्रियों ने सोशल मीडिया पर इसकी शिकायत का वीडियो पोस्ट किया।

भारत से मैनचेस्टर का सफर करने वाले भारतीय हवाई यात्री कुवैत हवाई अड्डे पर 20 घंटे तक फंसे रहे। उनको किसी ने जब मदद नहीं कि तो उन्होंने अपनी परेशानी का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। वीडियो के सामने आने के बाद जब कुवैत में भारतीय दूतावास ने ‘गल्फ एयर’ के अधिकारियों के समक्ष इस मामले को उठाया। तब जाकर भारतीय यात्रियों को मैनचेस्टर के लिए रवाना किया गया। सभी भारतीय यात्रियों को सोमवार सुबह गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

दरअसल बहरीन से मैनचेस्टर जाने वाली ‘गल्फ एयर’ की उड़ान में तकनीकी खराबी के चलते कुवैत की ओर मोड़ दिया गया था। ‘गल्फ एयर जीएफ5′ ने 1 दिसंबर को स्थानीय समय के अनुसार देर रात 2 बजकर पांच मिनट पर बहरीन से उड़ान भरी, लेकिन विमान में तकनीकी खराबी के कारण उसे सुबह 4 बजकर एक मिनट पर कुवैत में उतारना पड़ा।

सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट के अनुसार, कई यात्रियों ने शिकायत की कि वे घंटों हवाई अड्डे पर फंसे रहे, जिसके बाद कुवैत में भारतीय दूतावास ने ‘गल्फ एयर’ के अधिकारियों के समक्ष इस मामले को उठाया।सोशल मीडिया एक्स पर सिलसिलेवार कई पोस्ट में दूतावास ने कहा कि यात्रियों की मदद करने और विमानन कंपनी के साथ समन्वय के लिए उसकी टीम हवाई अड्डे पर पहुंची है।

यात्रियों को हवाई अड्डे के दो विश्राम गृह में रुकने की व्यवस्था की गई है। दूतावास ने कहा कि यात्रियों के लिए आराम गृह में भोजन-पानी की व्यवस्था की गई है। दूतावास ने एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज सुबह 4 बजकर 34 मिनट पर ‘गल्फ एयर’ के विमान ने मैनचेस्टर के लिए उड़ान भरी थी। उड़ान के रवाना होने तक दूतावास की टीम वहीं पर मौजूद था।

Exit mobile version