Site icon News Inc India

शांत नहीं हुआ लिटिल मास्टर का गुस्सा! सुनील गावस्कर ने विराट-रोहित के फ्यूचर पर की बड़ी टिप्पणी

Sunil Gavaskar: खराब फॉर्म से जूझ रहे टीम इंडिया के 2 दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली के भविष्य को लेकर चर्चा हो रही। इस बीच सुनील गावस्कर का गुस्सा भी शांत नहीं हुआ है।

Sunil Gavaskar: टीम इंडिया के सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया में खराब प्रदर्शन के बाद आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। भारत के दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने रोहित और विराट के भविष्य को चयनकर्ताओं के फैसला पर छोड़ दिया है।

दिग्गज क्रिकेटर ने कहा कि लंबे प्रारूप में दिग्गज विराट कोहली और रोहित शर्मा के भविष्य का फैसला करना चयनकर्ताओं पर निर्भर है। ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में दोनों खिलाड़ी बुरी तरफ फ्लॉप रहे। यही वजह रही कि टीम इंडिया 9 में से 6 पारियों में 200 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई। सुनील गावस्कर ने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा- दोनों खिलाड़ी कितने समय तक बने रहेंगे? यह वास्तव में चयनकर्ताओं पर निर्भर है।

Exit mobile version