Site icon News Inc India

लंबा सिंदूर…नथ… सुहागन की तरह सज-धजकर मनीषा ने की छठ पूजा, एक्ट्रेस के देसी अवतार ने जीता दिल

मुंबई: रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 2’ फेम मनीषा रानी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर फैंस संग अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

उन्होंने छठ महापर्व पर सज-धजकर अपनी कुछ फोटोज शेयर कीं जिसमें वो समंदर किनारे हाथ में सूप लिए पोज दे रही हैं।

लुक की बात करें तो मनीषा ने साड़ी पहनी है। ले में नेकलेस, नाक में नथ और माथे पर मांग टीका, हाथों में भरी-भरी चूड़ियां पहने मनीषा दुल्हन की तरह सजी हुई हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘हम बिहारियों का प्यार है छठ पूजा। सभी को हैप्पी छठ।’ उन्होंने ये भी बताया है कि ये मेकओवर उन्होंने खुद किया है।

27 साल की मनीषा रानी डांसर हैं और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी हैं। साल 2023 में ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में पार्टिसिपेट लेने के बाद वो ‘झलक दिखला जा’ के 11वें सीजन में नजर आई थीं।इस शो की ट्राॅफी मनीषा ने अपने नाम की थी।

Exit mobile version