Site icon News Inc India

शूटिंग सेट पर शुरू हुई लव स्टोरी, 1 सीन में तो खो बैठे थे सुध-बुध, पत्थर फेंकने पर भी नहीं रुका था कपल

Ranveer Singh deleted wedding photos during Deepika's pregnancy | दीपिका की  प्रेग्नेंसी के बीच रणवीर सिंह ने डिलीट कीं शादी की तस्वीरें

नई दिल्ली. रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने फिल्म इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दी हैं. अपने करियर में दोनों ने कई ब्लॉकबस्टर में भी नजर आ चुके हैं. साल 2013 में आई फिल्म गोलियों की रासलीला राम लीला से ही दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई थी.

इस फिल्म के एक सीन के दौरान तो ये सुध-बुध खो बैठे थे. उन्हें देखकर सेट पर मौजूद सभी लोग सन्न रह गए थे. आज दीपवीर की एनिवर्सरी पर जानिए ये दिलचस्प किस्सा. रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने साथ में रामलीला, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत जैसी फिल्मों में काम किया है. लेकिन जब-जब पर्दे पर नजर आए तो दोनों ने धमाल मचा दिया है. उनकी कई ऐसी फिल्में हैं जिन्होंने कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की थी वो फिल्म है साल 2013 में आई फिल्म रामलीला इस फिल्म ने इतिहास रच दिया था. एक सीन के वक्त तो दोनों अपनी सुध-बुध ही खो बैठे थे. भंसाली ने इस सीन को कट करने की कोशिश भी की लेकिन दोनों एक दूजे में इतने खो गए थे कि कुछ समझ ही नहीं पाए थे.2013 का वो किस का किस्सा

बात साल 2013 में आई फिल्म रामलीला की है. इस फिल्म के दौरान रणवीर और दीपिका को एक किसिंग सीन शूट करना था. उनका ये किसिंग सीन काफी चर्चा में रहा था. दरअसल, इस सीन में पत्थर फेंकना था, ताकि सीन कंप्लीट हो जाए. रणवीर ने वहा ये बड़ा खुलासा किया कि वह ये किस सीन करते हुए इतने खो गए थे कि उन्हें किस ही करते रह गए थे. संजय लीला भंसाली ने उन्हें पत्थर कब फेंका गया उन्हें पता ही नहीं चला. लेकिन ये माजरा देखकर भंसाली भी समझ गए थे कि इन दोनों के बीच कुछ चल रहा है.

रणवीर सिंह ने पोस्ट शेयर कर लुटाया प्यार
आज अपनी 6वीं एनिवर्सरी पर रणवीर सिंह ने दीपिका पादुकोण की अनसीन तस्वीरें शेयर करते हुए अपने प्यार को जाहिर रिया है. इन फोटोज और वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने प्यार भरा कैप्शन भी लिखा है. ज्यादातर फोटोज में दीपिका आइसक्रीम का लुत्फ उठाती नजर आ रही हैं. शेयर किए गए वीडियो में दीपिका खुलकर हंसती नजर आईं. इस वीडियो को शेयर करते हुए रणवीर ने लिखा, ‘वैसे तो हर दिन पत्नी की तारीफ का दिन होता है, लेकिन आज खास दिन है, मैं तुमसे प्यार करता हूं.’

बता दें कि अब तक रणवीर और दीपिका जिस भी फिल्म में नजर आए हैं. दोनों की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया है. साल 2015 में रणवीर ने दीपिका को प्रपोज किया था और 2018 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे. अब साल 2024 में दोनों पेरेंट्स बने हैं. दीपिका ने बेटी दुआ को जन्म दिया है.

Exit mobile version