Site icon News Inc India

महाकुंभ 2025: जयपुर से प्रयागराज के लिए नई डेली फ्लाइट, किराया घटने की उम्मीद

Jaipur To Prayagraj Flight: जयपुर से महाकुंभ जाने वाले यात्रियों के लिए स्पाइसजेट एयरलाइंस ने नई डेली फ्लाइट शुरू करने का फैसला किया है।

Jaipur To Prayagraj Flight: जयपुर से महाकुंभ जाने वाले यात्रियों के लिए स्पाइसजेट एयरलाइंस ने नई डेली फ्लाइट शुरू करने का फैसला किया है। जो प्रतिदिन जयपुर से प्रयागराज और प्रयागराज से जयपुर के लिए उड़ान भरेगी। उम्मीद है कि इस फ्लाइट के चलने से किराए में कुछ कमी आ सकती है। यह फ्लाइट सिर्फ महाकुंभ मेला तक ही चलेगी।

बता दें, इससे पहले स्पाइसजेट एयरलाइंस और एलाइंस एयरलाइंस ने जयपुर से प्रयागराज के लिए दो सीधी फ्लाइट की शुरुआत की है। लगातार यात्रियों की संख्या बढ़ती ही जा रही थी। जिसको देखते हुए स्पाइसजेट एयरलाइंस ने एक और फ्लाइट (SG – 2965) चलाने का फैसला लिया है।

11 फरवरी से भरेगी उड़ान
स्पाइसजेट एयरलाइंस के प्रवक्ता ने बताया कि जयपुर से महाकुंभ के लिए फ्लाइट संख्या SG – 2965 चलाई जाएगी। जो सिर्फ 11 फरवरी से 28 फरवरी तक संचालित होगी। यह फ्लाइट शाम 5 बजकर 5 मिनट पर जयपुर से चलकर 7 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। वहीं महाकुंभ से जयपुर के लिए फ्लाइट संख्या SG – 2966 प्रतिदिन शाम 7 बजकर 25 मिनट पर रवाना होगी, जो 9 बजकर 10 मिनट पर जयपुर पहुंच जाएगी।

किराए में कमी की संभावना
बता दें कि पहले से ही राजधानी जयपुर से प्रयागराज के लिए दो फ्लाइट (स्पाइसजेट एयरलाइंस और एलाइंस एयरलाइंस) चल रही हैं। जिसमें स्पाइसजेट एयरलाइंस प्रतिदिन चलती है। वहीं एलाइंस एयरलाइंस साप्ताहिक है। जयपुर से सिर्फ दो फ्लाइट चलने की वजह से किराया भी काफी बढ़ा है। ऐसे में अब तीसरी फ्लाइट चलने से किराए में कमीं के कयास लगाए जा रहे हैं।

Exit mobile version