Site icon News Inc India

नारियल तेल में मिलाकर लगाएं ये 2 चीजें, पतली चोटी हो जाएगी मोटी

बालों के पतले होने की समस्या तो जैसे आम हो गई है. कई महिलाएं इससे काफी परेशान है. ऐसे में बालों को मोटा और घना बनाने के लिए वो महंगे प्रोडक्ट्स यूज करती हैं जो कैमिकल से भरे होते हैं. लेकिन आप अपने पतले बालों को घरेलू नुस्खे से भी ठीक कर सकती हैं. बस आपको नारियल तेल में 2 चीजें मिलाकर इस्तेमाल करनी है.

काले और घने बालों की चाहत अमूमन हर किसी को होती है. पर भागदौड़ भरी जिंदगी, खराब खानपान और प्रदूषण की वजह से बालों की समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं. खासकर पतले और कमजोर बालों की समस्या आम हो गई है. पतली चोटी न सिर्फ लुक को खराब करती है बल्कि ये आपके बालों की सेहत को भी बयां करती है. ऐसे में लोग अक्सर महंगे हेयर प्रोडक्ट्स और ट्रीटमेंट्स का सहारा लेते हैं पर इनके भी साइड इफेक्ट्स का खतरा बना रहता है.

आयुर्वेद और घरेलू नुस्खे आपके बालों को मजबूत और घना बनाने में मदद कर सकते हैं. हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे नारियल तेल में सिर्फ 2 चीजें मिलाकर बालों का पतला पन खत्म हो सकता है. साथ ही बालों की चमक भी वापस आ जाएगी.

बालों के लिए वरदान है नारियल तेल
नारियल तेल को बालों की देखभाल में सबसे असरदार और नेचुरल उपाय माना जाता है.ये बालों को जड़ से मजबूत करता है, उन्हें पोषण देता है और रूसी जैसी समस्याओं को दूर करता है. नारियल तेल बालों की ग्रोथ बढ़ाने और उन्हें घना बनाने में मदद करता है. लेकिन जब इसमें कुछ खास इंग्रीडिएंट्स मिलाई जाती हैं, तो इसका असर दोगुना हो जाता है. आइए जानते हैं कि नारियल तेल में कौन सी दो चीजें मिलाकर आप पतले बालों को मोटा बना सकते हैं.

एलोवेरा जेल

    एलोवेरा जेल में विटामिन्स, मिनरल्स और एंजाइम होते हैं, जो बालों की जड़ों को पोषण देते हैं.ये बालों की ग्रोथ को तेज करता है और स्कैल्प को हाइड्रेट रखता है. आपको 2 बड़े चम्मच नारियल तेल में 1 बड़ा चम्मच ताजा एलोवेरा जेल मिलाना है. इस मिक्सचर को हल्का गर्म करें और स्कैल्प पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें।. इसे 1 घंटे के लिए छोड़ दें और फिर माइल्ड शैम्पू से धो लें.

    कैस्टर ऑयल (अरंडी का तेल)

      कैस्टर ऑयल फैटी एसिड और विटामिन ई से भरपूर होता है, जो बालों की जड़ों को मजबूत करता है और उन्हें मोटा बनाता है. ये डैमेज बालों को रिपेयर करने में भी मदद करता है. बालों को मोटा करने के लिए आपको नारियल तेल में अरंडी का तेल मिलाना है. 2 बड़े चम्मच नारियल तेल में 1 बड़ा चम्मच कैस्टर ऑयल मिलाएं. इसे गुनगुना करें और स्कैल्प पर लगाकर मसाज करें. इसे रातभर बालों में छोड़ दें और सुबह धो लें.

      इन उपायों से होंगे ये फायदे

      नारियल तेल के साथ इन दोनों चीजों को मिलाकर इस्तेमाल करने से बालों को कई तरह के फायदे मिलेंगे. जैसे बालों की ग्रोथ तेज होगी, बाल जड़ों से मजबूत होंगे, डैंड्रफ और खुजली जैसी समस्याएं दूर होंगी, बालों में नेचुरल शाइन आएगी और पतले बाल मोटे और घने बनेंगे.

      Exit mobile version