Site icon News Inc India

हत्या या आत्महत्या? बिस्तर पर मिली महिला की लाश, परिजनों ने दारूबाज पति को ठहराया दोषी

कर्नाटक के गडग जिले से एक विवाहिता के कथित तौर पर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. मृतक महिला के माता-पिता का आरोप है कि हमारी बेटी ने आत्महत्या नहीं की है बल्कि उसकी हत्या हुई है. घटना के बाद से ही परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है.

कर्नाटक के गडग में रहने वाली एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतका की शादी चार साल पहले बग्यानगर जिले के युवक से हुई थी. मृतक महिला के परिवार का कहना है कि यह कोई साधारण मौत नहीं है, बल्कि हमारी बेटी की हत्या हुई है. मृतका का पति रोजाना शराब पीकर घर आता था और पत्नी के साथ मारपीट करता था. साथ ही पति को महिला के चरित्र पर भी शक था, जिस कारण आए दिन घर में कलेश होता रहता था.

गडग जिले के थिम्मलापुरा गांव की रहने वाली रेणुका की शादी चार साल पहले बग्यानगर के अनिल संगत से हुई थी. शादी के मौके पर मृतक के परिवार ने दहेज के तौर पर डेढ़ लाख रुपये और बीस ग्राम सोने के आभूषण दिए थे. लेकिन शादी के कुछ ही दिनों बाद अनिल ने अपना असली रंग दिखाना शुरू कर दिया था. इलेक्ट्रीशियन का काम करने वाला अनिल शराब का आदी था. अनिल, जो हर दिन शराब पीकर घर लौटता था और रेणुका के साथ मारपीट करता था.

शराब पीकर मारपीट करता था पति
परिवार बर्बाद न हो जाए यह सोचकर रेणुका चुप रहती थी. अनिल शराब का आदी होने के साथ-साथ रेणुका पर शक करने का भी आदी हो गया था. रेणुका किसी भी पराये मर्द से बात करती थी, तो अनिल को रेणुका के अफेयर को लेकर शक होता था. पति के व्यवहार से रेणुका काफी परेशान रहने लगी थी. आए दिन पति-पत्नी के बीच झगड़ा होता था. इसी वजह से रेणुका अपने मायके चली गई थी, लेकिन तीन महीने पहले, अनिल और उसके माता-पिता ने रेणुका को वापस ले आए.

‘गला दबाकर की हत्या’
कथित आत्महत्या से पहले रेणुका ने अपने माता-पिता से वीडियो कॉल पर बात की थी. अगले ही दिन अनिल ने रेणुका के परिवार को सूचना दी कि आपकी बेटी ने आत्महत्या कर ली है. घटना का पता चलते ही परिवार आनन-फानन में बेटी के ससुराल पहुंच गया. परिवार ने देखा कि रेणुका का शव बिस्तर पर पड़ा हुआ था. मृतका के परिवार का आरोप है कि अनिल और उसके परिवार ने पहले रेणुका के साथ मारपीट की और बाद में उसकी गला दबाकर हत्या कर दी.

Exit mobile version