Site icon News Inc India

नई दिल्ली-वैष्णो देवी वंदे भारत एक्सप्रेस 50 दिनों के लिए कैंसिल, जानें वजह

इंडियन रेलवे ने नई दिल्ली से वैष्णो देवी तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को अगले 50 दिनों के लिए कैंसिल कर दिया है. इसके पीछे की वजह जम्मू तवी यार्ड के यार्ड रीमॉडलिंग को बताया गया है. 16 जनवरी से 6 मार्च 2025 तक ये ट्रेन नहीं चलेगी.

वैष्णो देवी के दर्शन करने जाने वाले यात्रियों के लिए एक बुरी खबर है. इंडियन रेलवे ने दिल्ली और श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को अगले 50 दिनों के लिए कैंसिल कर दिया है. वंदे भारत सेवाओं की दो जोड़ी में से केवल एक जोड़ी (22439/40) रद्द की गई है. उत्तर रेलवे के अनुसार जम्मू तवी यार्ड के यार्ड रीमॉडलिंग के कारण ट्रेन को रद्द कर दिया गया है.

वंदे भारत ट्रेन आज यानी गुरुवार 16 जनवरी से 6 मार्च 2025 तक नई दिल्ली और कटरा के बीच नहीं चलेगी. दोनों शहरों के बीच इस सेमी हाईस्पीड ट्रेन को उत्तर रेलवे चलाता और मैनटेन करता है. यह ट्रेन वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों का बड़ा जरिया है.

कब-कब चलती है ये वंदे भारत
सेमी हाईस्पीड ट्रेन बुधवार को छोड़कर हफ्ते सभी दिन चलती है. यह ट्रेन नई दिल्ली से सुबह 6 बजे रवाना होती है और दोपहर 2 बजकर 5 मिनट कटरा पहुंचती है. वापस में ये ट्रेन कटरा से 2 बजकर 55 मिनट पर रवाना होती है और रात 11 बजे राष्ट्रीय राजधानी पहुंचती है.

अपनी यात्रा के दौरान ट्रेन रास्ते में चार स्टेशनों पर रुकती है. इनमें अंबाला छावनी, लुधियाना जंक्शन, पठानकोट छावनी और जम्मू तवी शामिल हैं. वंदे भारत एक्सप्रेस में एसी चेयर कार और एग्जीक्यूटिव चेयर कार के विकल्प यात्रियों को मिलते हैं.

नई दिल्ली और कटरा के बीच एसी चेयर कार में यात्रा करने के लिए यात्री को 1665 रुपये देने होते हैं, जबकि एग्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए टिकट की कीमत 3055 रुपये है. इस ट्रेन की शुरुआत गृहमंत्री अमित शाह ने की थी.

Exit mobile version