Site icon News Inc India

‘पद्मावत’ के लिए दीपिका नहीं, ये थी भंसाली की पहली पसंद, जानिए क्या था उनका कहना

साल 2018 में संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत को लोगों ने खूब पसंद किया था. इस फिल्म में दीपिका ने रानी पद्मिनी का किरदार निभाया था, हालांकि फिल्ममेकर की पहली पसंद वो नहीं थी, उन्होंने दीपिका से पहले इस फिल्म के लिए कंगना रनौत से बात की थी.

बॉलीवुड के कई सारे फिल्ममेकर हैं, जिनमें संजय लीला भंसाली का भी नाम आता है, जो कि अक्सर ही किसी न किसी ऐतिहासिक टॉपिक पर फिल्में बनाते हैं. उनकी फिल्मों की चर्चा काफी ज्यादा होती है. उनकी बेहतरीन फिल्मों में से एक फिल्म ‘पद्मावत’ भी है, जो कि साल 2018 में आई थी. इस फिल्म में लीड रोल में शाहिद कपूर, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण थे. फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया था, हालांकि कुछ लोगों ने इसको लेकर विवाद भी किया था.

दीपिका पादुकोण ने इस फिल्म में चित्तौड़ की राजपूत रानी पद्मिनी का किरदार निभाया है, जो कि रावल रतन सिंह की पत्नी थीं, जिसकी भूमिका शाहिद कपूर ने निभाई है. ‘पद्मावत’ में दीपिका को लेकर काफी सराहना मिली थी. हालांकि, बहुत कम लोगों को पता है कि संजय लीला भंसाली ने इस फिल्म में रानी पद्मिनी के रोल कंगना रनौत को भी ऑफर किया था. कुछ वक्त से एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा किया है.

कंगना ने पूछा क्या है रोल?
कंगना फिलहाल अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर लोगों के बीच चर्चा में हैं. उनके पुराने वीडियो के बारे में बात करें, तो उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान ‘पद्मावत’ के बारे में बात की थी. उन्होंने बताया था कि संजय लीला भंसाली ने उन्हें ये फिल्म ऑफर की थी, लेकिन जब एक्ट्रेस ने उनसे फिल्म की स्क्रिप्ट मांगी, तो फिल्ममेकर ने कहा कि वो स्क्रिप्ट किसी को नहीं देते हैं. हालांकि, इसके बाद जब एक्ट्रेस ने फिल्म में अपने रोल के बारे में पूछा तो, संजय लीला भंसाली ने कहा कि हीरो हीरोइन को पहली बार शीशे में देखता है और वो तैयार हो रही होती है.

रिलीज के बाद देखी फिल्म
हालांकि, बाद में इस रोल के लिए दीपिका को कास्ट कर लिया. कंगना ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा कि जब फिल्म रिलीज हुई तो मैंने इसे देखी. फिल्ममेकर सच कह रहे थे कि हीरोइन सच में पूरे फिल्म में बस तैयार हो रही होती है. कंगना के अभी कि फिल्म की बात की जाए, तो हाल ही में उनकी फिल्म ‘इमरजेंसी’ आई है, जो आने से पहले ही कई विवादों से गुजरी है. हालांकि, अभी भी कई जगह फिल्म का विरोध किया जा रहा है.

Exit mobile version