Site icon News Inc India

वरुण धवन की फिल्म से बाहर, अब कार्तिक आर्यन संग दिखेंगी महेश बाबू की को-स्टार श्रीलीला

वरुण धवन की फिल्म से बाहर, अब कार्तिक आर्यन संग दिखेंगी महेश बाबू की को-स्टार श्रीलीला

साल 2019 में कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे की फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ रिलीज हुई थी, जो कि बॉक्स ऑफिस पर हिट रही. ये फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा थी, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया.

अब इस फिल्म के सीक्वल पार्ट के आने की चर्चा शुरू हो गई है, इस दौरान लोगों के मन में बार-बार ये सवाल आ रहा है कि आखिर इस पार्ट में ‘वो’ के किरदार में अनन्या पांडे की जगह कौन सी एक्ट्रेस होने वाली है.

‘पति पत्नी और वो 2’ की शूटिंग इस महीने शुरू हो जाएगी, बताया जा रहा है कि इस पार्ट में कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर दोबारा से फिल्म का हिस्सा बनने वाले हैं, लेकिन अनन्या पांडे की जगह किसी दूसरी एक्ट्रेस को कास्ट किया जाएगा. हालांकि, फिल्म के सीक्वल की दूसरी लीड एक्ट्रेस को भी तय कर लिया गया है. बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘पति पत्नी और वो 2’ में ‘वो’ का किरदार साउथ सिनेमा की एक्ट्रेस श्रीलीला निभाने वाली हैं.

पूजा हेगड़े ने कर दिया रिप्लेस

श्रीलीला का नाम इससे पहले डेविड धवन की डायरेक्शन में बन रही फिल्म ‘है जवानी तो इश्क होना है’ में वरुण धवन के साथ नजर आने वाली थीं, लेकिन शूटिंग डेट्स के क्लैश होने की वजह से पूजा हेगड़े ने उस फिल्म में श्रीलीला को रिप्लेस कर दिया है. अब श्रीलीला रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा का हिस्सा बन चुकी हैं. फिलहाल श्रीलीला इब्राहिम अली खान के साथ ‘दिलेर’ पर काम कर रही हैं. इससे पहले एक्ट्रेस ने साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू के साथ ‘गुंटूर करम’ में काम किया था.

कार्तिक ने की स्क्रिप्ट की तारीफ

मुदस्सर अजीज की डायरेक्शन में बनने जा रही ‘पति पत्नी और वो ‘ जल्द ही फ्लोर पर आने वाला है. फिल्म के सीक्वल पार्ट के स्क्रिप्ट को देखने के बाद कार्तिक आर्यन ने इसकी काफी तारीफ भी की थी. इस सीक्वल में खास ये होगा कि ये फिल्म इस बार महिला के नजरिए से आगे बढ़ाई जाएगी. जिसके लिए फिल्म की कास्ट काफी एक्साइटेड है.

Exit mobile version