Site icon News Inc India

Rail Neer: एक दिन में कितने लाख लीटर इस्तेमाल होता हैं पीने का पानी, सरकार ने संसद में दी जानकारी

Rail Neer: देशभर में ट्रेन यात्रियों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए भारतीय रेलवे द्वारा हर दिन लगभग 13 लाख लीटर ‘रेल नीर’ की आपूर्ति की जा रही है। संसद के शीतकालीन सत्र में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह जानकारी दी।

Rail Neer: देशभर में ट्रेन यात्रियों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए भारतीय रेलवे द्वारा हर दिन लगभग लाखों लीटर पीने का पानी ‘रेल नीर’ के जरिए आपूर्ति की जाती है। संसद के शीतकालीन सत्र में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे हर रोज लगभग 13 लाख लीटर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहा है।

पेयजल की गुणवत्ता पर सरकार का विशेष ध्यान
रेल मंत्री ने संसद को बताया कि रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध पानी की गुणवत्ता की समय-समय पर जांच की जाती है। भारतीय रेलवे सभी स्टेशनों पर सुरक्षित और स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहा है। इसके लिए कई जगहों पर पानी वेंडिंग मशीनें (WVM) भी लगाई गई हैं।

वेंडिंग मशीनों का विस्तार
रेलवे ने अब तक कुल 954 पानी वेंडिंग मशीनें विभिन्न जोन में लगाई हैं, जिससे यात्रियों को साफ और किफायती पानी मिल सके। इसके अलावा, रेलवे द्वारा भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) से प्रमाणित पानी ‘रेल नीर’ भी उपलब्ध कराया जा रहा है।

शिकायतों का समाधान और प्रक्रिया
रेलवे यात्रियों द्वारा किसी भी पेयजल समस्या की शिकायत विभिन्न माध्यमों जैसे- वेब पोर्टल, सोशल मीडिया या अन्य प्लेटफॉर्म के जरिए की जा सकती है। रेल मंत्री ने बताया कि इन शिकायतों का तुरंत समाधान किया जाता है। शिकायतें मिलने के बाद उन्हें संबंधित विभाग को भेजा जाता है और आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाती है।

Exit mobile version