Site icon News Inc India

गिरफ्तारी के डर से भारत नहीं लौट रही राखी सावंत,खुलासा करते हुए कहा, ‘सलमान-शाहरुख एक सेकंड में बेल करा देंगे’

गिरफ्तारी के डर से भारत नहीं लौट रही राखी सावंत,खुलासा करते हुए कहा, 'सलमान-शाहरुख एक सेकंड में बेल करा देंगे'

Rakhi Sawant On Returning India: बॉलीवुड के ड्रामा क्वीन कहीं जाने वाली राखी सावंत इन दिनों भारत में नहीं बल्कि दुबई में है। राखी सावंत काफी लंबे समय से दुबई में हैं। अब इसी बीच राखी सावंत मैं एक चौंकाने वाला खुलासा किया है।राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने बताया कि वह गिरफ्तार होने की डर से भारत नहीं लौट रही हैं। राखी सावंत का यह बयान सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

राखी सावंत ने किया चौंकाने वाला खुलासा

बॉलीवुड इंडस्ट्री की ड्रामा क्वीन कहीं जाने वाली राखी सावंत में भारत ना लौट पाने के पीछे की वजह बताई है। राखी सावंत ने कहा कि उन्हें डर है कि अगर वह भारत वापस आई तो उन पर जो केस चल रहे हैं उसे लेकर उन्हे पुलिस अरेस्ट कर लेगी। मैं किसी की मदद नहीं मांगती हूं ,ये मेरी जंग है। सलमान भाई फराह खान और शाहरुख खान की तो एक सेकंड में मेरी बेल करा देंगे। लेकिन मैं किसी की मदद नहीं मांग रही हूं। यह मेरी जंग है, मैं कब तक हाथ फैलाता रहूंगी सभी के सामने, कब तक भीख मांगती रहूंगी।’

Exit mobile version