Site icon News Inc India

राम कपूर की फैट-टू-फिट जर्नी: 140 किलो से फिटनेस स्टार बनने तक का प्रेरणादायक सफर

राम कपूर टीवी के जाने-माने एक्टर हैं. उन्होंने ‘कसम से’ और ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ में बेहतरीन किरदार निभाया है. इस शो में वो फिट नहीं फैट एक्टर के रूप में दिखे हैं, जिसके बाद उनकी कई फीमेल फैन्स ने अपने पतियों को प्लस साइज में पसंद किया था. हाल ही में एक्टर ने एक बातचीत के दौरान खुलासा किया उन्होंने क्यों अपना वजन कम किया.

वेट लूज करना और पतला दिखना कौन नहीं चाहता है. फैन्स के लिए सबसे बड़ा मोटिवेशन तो उनके फेवरेट सेलेब्स होते हैं, जो कि सिक्स पैक्स या ऐट पैक्स एब्स दिखाते नजर आते हैं. लेकिन क्या हो जब एक्टर ही फैट हो उनको देखने के बाद महिलाएं अपने पतियों को वेट लूज न करने की सलाह देने लगें. जी हां कुछ ऐसा ही हुआ था ‘बड़े अच्छे लगे हैं’ स्टार राम कपूर के साथ. 20 साल पहले जब राम कपूर का वजन 140 किलो था तब भी वो अपनी फीमेल फैन्स को काफी पसंद हुआ करते थे. उन्होंने अपने किरदार से ऐसी छाप छोड़ी थी कि महिलाएं अपने पतियों को प्लस साइज में भी पसंद करने लगी थीं और उन्होंने इसके लिए उनको बढ़ावा भी दिया था.

राम कपूर ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया है कि भले ही प्लस साइज में लोग उनको बहुत पसंद कर रहे थे, लेकिन इस बढ़ते हुए वजन के चलते एक्टर को टाइप 2 डाइबिटीज हो गई थी और इसके बाद उन्होंने फिट होने का फैसला किया.

जब फैन्स को भी पसंद आने लगा राम कपूर का बढ़ा हुआ वजन
राम कपूर हाल ही में साइरस ब्रोचा के यूट्यूब चैनल पर आए थे. इस दौरान उन्होंने अपने फैट टू फिट जर्नी के किस्से शेयर किए. राम कपूर ने कहा, “एक वक्त था जब महिलाएं मेरे पास आती थीं और कहती थीं कि आपकी वजह से मैं अब अपने पति से कहती हूं कि वो अपना वजन कम न करें. तो इस मायने में मैंने वजन बढ़ाकर एक तरह से उनको धोखा दिया है. हालांकि अब तो शो खत्म हो चुका है, लेकिन बड़े अच्छे लगते हैं शो के मेरे फैन्स आज भी मुझे इंस्टाग्राम पर बताते हैं कि वो अपने पुराने राम कपूर को वापस चाहते हैं. मैं इसे अपने लिए बड़ी तारीफ मानता हूं, क्योंकि उस वक्त लोग मुझे बहुत पसंद करते थे.”

डाइबिटीज की वजह से कम किया वजन?
राम कपूर ने आगे कहा, “मैंने भले ही वो तारीफें एक्सेप्ट की हों, लेकिन मैं अपनी पूरी जिंदगी को अनहेल्दीनेस का एंबेसडर नहीं बनने दे सकता था. मुझे पता था कि मुझे अपने और अपने बच्चों के लिए फिट होना था. ये मेरे करियर के लिए बहुत लकी था कि लोगों ने मुझे एक मोटे आदमी के तौर पर पसंद किया. कसम से ने मुझे टीवी के टॉप एक्टर्स में से एक बना दिया था. उस वक्त मैंने सही निर्णय लिया और अपने बैक पर काम किया था. मैंने सोचा था कि ये फेज केवल पांच साल चलेगा, लेकिन ये तो 15 साल खिंच गया. लेकिन उन 15 साल के दौरान मुझे मेरी पत्नी गौतमी ने कभी कुछ नहीं कहा, हालांकि वो मेरी हेल्थ को लेकर परेशान रहती थी, क्योंकि उस वक्त मुझे टाइप 2 डाइबिटीज हो गई थी.”

Exit mobile version