Site icon News Inc India

सोनीपत में रिश्ते शर्मसार: जमीनी विवाद में युवक ने काटा चाचा का गला

Sonipat Crime News: सोनीपत में एक युवक ने अपने चाचा का चाकू से गला काट दिया। वारदात को अंजान देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Sonipat Crime News: सोनीपत में जमीनी विवाद के चलते एक युवक ने अपने चाचा का चाकू से गला काट दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। जिसके बाद घटना के बारे में पता लगते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। घायल व्यक्ति को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया। युवक की हालत अभी नाजुक बताई जा रही है। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।

क्या है पूरा मामला ?

जटवाड़ा गांव के रहने वाले प्रदीप ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। प्रदीप ने अपनी शिकायत में बताया कि 7 दिसंबर शनिवार को उसके पिता रामप्रकाश ताऊ के लड़के सोनू के साथ बाहर गए हुए थे। लेकिन प्रदीप के पिता काफी देर तक घर नहीं लौटे। जिसके बाद परिजन रामप्रकाश को तलाशने लगे। लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला।

परिवार वालों ने फोन की लोकेशन भी चेक की। जिसके बाद लोकेशन सोनू की बैठक की पाई गई है। जिसके बाद प्रदीप अपने भाई संदीप के साथ बैठक में पहुंच गया। जहां उसके ताऊ के बेटे सोनू ने कहा कि तुम्हारे पिता को तो मार दिया,अब तुम दोनों की बारी है।

जांच में जुटी पुलिस

प्रदीप ने अपने बयान में बताया कि जब वह बैठक में पहुंचा तो उसके पिता की बाइक वहीं पर थी। जिसके बाद तलाशी करने पर प्रदीप को उसके पिता फर्श पर घायल अवस्था में पड़े मिले। उसने देखा कि उसके पिता का गला किसी तेज धारदार हथियार से काटा गया है। मौका देखकर सोनू वहां से भाग गया।

जिसके बाद घायल रामप्रकाश को सोनीपत के निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे दिल्ली के मैक्स अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Exit mobile version