Site icon News Inc India

सरकारी खजाने में ‘डाका’, रिश्तेदारों के खाते में डाले 1.3 करोड़; 4 हेडमास्टर सहित 26 पर FIR

मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में सरकारी स्कूलों के फंड गबन के मामले में चार हेडमास्टर और 26 कर्मचारियों पर FIR दर्ज हुई है. इन पर फंड को अपने रिश्तेदारों और अतिथि शिक्षकों के खातों में ट्रांसफर करने का आरोप है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में सरकारी स्कूलों के फंड के गबन का एक बड़ा मामला सामने आया है. चार हेडमास्टर और 26 अन्य कर्मचारियों पर 1.3 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप है. इस मामले में सिलवानी पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोप है कि इन कर्मचारियों ने सरकारी स्कूलों के लिए आए फंड को अपने रिश्तेदारों और अतिथि शिक्षकों के खातों में ट्रांसफर कर लिया था.

घोटाले में सिलवानी विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के एलडीसी (लोअर डिविजन क्लर्क) चंदन अहिरवार की मुख्य भूमिका सामने आई है. चंदन अहिरवार ने 2018 से 2022 के बीच सरकारी फंड को अपने रिश्तेदारों और अतिथि शिक्षकों के बैंक खातों में ट्रांसफर किया था. यह फर्जीवाड़ा तब सामने आया, जब जिला कोषालय की ओर से ट्रेजरी कोड जनरेट करने के दौरान गड़बड़ी का अंदाजा हुआ और गबन का पता चला.

सरकारी फंड का कर डाला गबन
इस गबन के तहत सरकारी फंड को अनधिकृत व्यक्तियों के खातों में ट्रांसफर किया गया था. इसके बाद पिछले साल जिला कलेक्टर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए थे. अगस्त में जिला शिक्षा अधिकारी ने सिलवानी खंड शिक्षा अधिकारी को इस मामले की सूचना दी और पुलिस को शिकायत दर्ज करने के निर्देश दिए.

बीईओ सिलवानी ने अगस्त में पुलिस में शिकायत की थी, जिसके बाद 6 जनवरी को पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया. FIR में कहा गया है कि कुल 1,03,75,344 रुपए की धोखाधड़ी की गई.

FIR में नामजद हेडमास्टर
FIR में जिन हेडमास्टरों और शिक्षकों के नाम शामिल है, इनमें बम्होरी के तत्कालीन सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल दर्शन सिंह चौधरी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बम्होरी के व्याख्याता प्रेम प्रकाश गुप्ता, प्रतापगढ़ के गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल के तत्कालीन प्रिंसिपल खेमचंद विश्वकर्मा, गैरतगंज के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के तत्कालीन प्राचार्य सुनील कुमार रजक और बड़ी के गवर्नमेंट गर्ल्स हाई स्कूल के प्रिंसिपल घनश्याम सिंह मेहर शामिल हैं.

आरोपियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
सिलवानी पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज की है और जांच प्रक्रिया जारी है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का मन बना लिया है. इस मामले में जिला कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी ने भी आश्वासन दिया है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, ताकि सरकारी खजाने से हुई इस धोखाधड़ी को रोका जा सके.

Exit mobile version