Site icon News Inc India

Saif Attack Case: हमलावर का सनसनीखेज बयान, बीमार मां और नौकरी खोने के बाद बनाई चोरी की योजना

Saif Attack Case: अभिनेता सैफ पर हमला करने वाला बांग्लादेशी आरोपी शरीफुल ने पुलिस की पूछताछ में कई बड़े खुलासे किए हैं। उसने अभिनेता के घर चोरी का प्लान क्यों बनाया? जानिए सनसनीखेज खुलासे।

Saif Ali Khan Attack case: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के घर में घुसकर उन पर हमला करने वाला बांग्लादेशी आरोपी शरीफुल फकीर अब मुंबई पुलिस की गिरफ्त में है। फिलहाल वह 5 दिन की पुलिस रिमांड पर है और उससे लगातार पूछताछ की जा रही है। इस दौरान आरोपी ने पुलिस के सामने कई सच उगले हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी ने पुलिस को बताया है कि वह बहुत ज्यादा गरीबी से जूझने की वजह से उसने अपराध के रास्ते को चुना।

आरोपी ने खुलासा किया है कि वह किसी अमीर के घर में चोरी करना चाहता था पर वो ये नहीं जानता कि जिस घर में वह चोरी करने घुसा है वह बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान का है। जानकारी सामने आई है कि आरोपी शरीफुल बहुत गरीबी में जीवनयापन कर रहा था। वह बांग्लादेश भागना चाहता था जिसके लिए उसने बड़े घरों में चोरी करने का प्लान बनाया ताकी वह बड़ी रकम जुटा सके।

बांग्लादेश में मां बीमार, पैसे भेजता था आरोपी
उसने ये भी बताया कि वह पैसे चुराकर बांग्लादेश जाना चाहता था ताकी वह अपनी बीमार मां का इलाज करा सके। शरीफुल पहले मुंबई के ठाणे में एक रेस्तरां में हाउसकीपिंग की नौकरी करता था लेकिन 15 दिसंबर को उसकी नौकरी चली गई थी। नौकरी छिनने से वह हताश था और उसे पैसों की जरूरत थी इसलिए उसने चोरी का रास्ता चुना।

पिछले साल सितंबर में ठाणे रेस्तरां में काम करने से पहले शरीफुल वर्ली रेस्तरां में काम करता था। पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को बताया कि वह प्रति माह 13,000 रुपए कमाता था और अपनी मां के इलाज के लिए 12,000 रुपए बांग्लादेश भेजता था। अगस्त में, उसे चोरी करते हुए पकड़ा गया और उसे नौकरी से निकाल दिया गया। इसके बाद उसकी दूसरी नौकरी भी चली गई थी।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर उर्फ ​​बिजॉय दास (30) मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित सैफ के अपार्टमेंट की दीवार फांदकर उनके घर के अंदर घुसा था। तब उसने सुरक्षा गार्ड्स को सोते हुए पाया। हमले के तीन दिन बाद पुलिस ने आरोपी को पड़ोसी शहर ठाणे से गिरफ्तार कर लिया।

Exit mobile version