News Inc India

फैन के साथ बुरा बर्ताव करना Siddharth Malhotra को पड़ा भारी, ट्रोलिंग के बाद फैन ने वीडियो पोस्ट में खुद सुनाई पूरी कहानी

गॉसिप न्यूज डेस्क – बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा का एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। रविवार को एक्टर ने एयरपोर्ट पर कुछ ऐसा किया जिसकी वजह से वो सबके निशाने पर आ गए हैं।

दरअसल, कुछ दिन पहले एक्टर ने सरेआम अपने फैन को बुरी तरह से इग्नोर किया था। इस दौरान पैपराजी ने एक्टर की इस हरकत को अपने कैमरे में कैद कर लिया। सिद्धार्थ मल्होत्रा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। इस दौरान जहां कुछ लोग एक्टर को उनके बर्ताव के लिए बुरी तरह से ट्रोल करते नजर आए तो वहीं कुछ उनके सपोर्ट में भी उतरे।

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फैन के साथ किया बुरा बर्ताव

कहा जा सकता है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा के एक वीडियो ने सोशल मीडिया को दो हिस्सों में बांट दिया। अब इस फैन का एक वीडियो सामने आया है। जिस फैन को सिद्धार्थ ने इग्नोर किया था, उसने अब अपना एक वीडियो शेयर किया है और एक्टर के इस बर्ताव को बदतमीजी बताया है। ये फैन बता रहा है कि वो पिछले कई सालों से सेलिब्रिटीज के स्केच बनाकर उन्हें देता आ रहा है और वो सिद्धार्थ मल्होत्रा का बहुत बड़ा फैन है। उसने सिद्धार्थ का एक स्केच भी बनाया था और वो एयरपोर्ट भी गया था।

जैसे ही एक्टर कार के पास पहुंचने वाले थे, उन्होंने दिखाया कि उन्होंने एक्टर का एक स्केच बनाया है, लेकिन सिद्धार्थ ने कोई जवाब नहीं दिया। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने स्केच की तरफ देखा तक नहीं। फैन ने दो-तीन बार कोशिश की लेकिन जब एक्टर की तरफ से कोई जवाब नहीं आया तो फैन पीछे हट गया। फैन का कहना है कि ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी सेलिब्रिटी ने उन्हें इस तरह से नजरअंदाज किया है। इस शख्स का कहना है कि उन्हें दुख पहुंचा है लेकिन वो एक्टर का सम्मान करते हैं।

सिद्धार्थ के फैन ने लोगों से किया अनुरोध

अपने वीडियो के आखिर में इस शख्स ने ये भी कहा है कि इस वीडियो को बनाने का उनका मकसद सिर्फ हकीकत दिखाना है. उन्होंने सभी लोगों से ये भी अनुरोध किया है कि वो सिद्धार्थ मल्होत्रा या उनके बारे में कोई नफरत न फैलाएं। दरअसल, कुछ लोग कह रहे हैं कि ये शख्स एक्टर को फॉलो कर रहा था इसलिए एक्टर के साथ-साथ उसे भी ट्रोल किया जा रहा है। हालांकि, अब सच्चाई सबके सामने आ गई है।

Exit mobile version