Site icon News Inc India

ऑस्ट्रेलिया में हुआ कुछ ऐसा, रविचंद्रन अश्विन की याद दिलाई, लाइव मैच में हुई जमकर बहस

ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग के एक मुकाबले के दौरान कुछ ऐसा हो गया जिससे भारत के पूर्व क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन की याद आ गई. हाल ही में संन्यास लेने वाले अश्विन के अंदाज में ही एक गेंदबाज ने बल्लेबाज को आउट करने की वॉर्निंग दी, जिसके बाद बहस हो गई.

ऑस्ट्रेलिया में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है, जबकि दूसरी ओर बिग बैश लीग (BBL) भी खेली जा रही है. इसमें ऑस्ट्रेलिया सहित दुनिया के कई मशहूर खिलाड़ी नजर आ रहे हैं. BBL से क्रिकेट फैंस का भरपूर मनोरंजन हो रहा है. हालांकि कई मौकों पर खिलाड़ियों के बीच लाइव मैच में बहस और तीखी नोकझोंक भी होती हुई दिखी. पर्थ स्कॉर्चर्स और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच खेले गए मैच में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. बॉलर ने नॉन स्ट्राइक पर खड़े बैटर को रन आउट कर वॉर्निंग दी, जिसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच बहसबाजी हुई.

BBL में मांकडिंग, बल्लेबाज को मिली वॉर्निंग
यह घटना पर्थ स्कॉर्चर्स की बल्लेबाजी के दौरान घटी. स्कॉर्चर्स की पारी का आठवां ओवर जेमी ओवर्टन डाल रहे थे. स्ट्राइक पर कूपर कॉनोली थे और नॉन स्ट्राइक पर थे फिन एलन. ओवर्टन ओवर की पांचवी गेंद जैसे ही डिलीवर करने वाले थे तब उन्होंने देखा कि एलन क्रीज से आगे निकल चुके हैं. उन्होंने तुरंत उन्हें मांकडिंग (रन आउट) कर दिया. हालांकि इस गेंदबाज ने एलन के खिलाफ रन आउट की अपील नहीं की लेकिन उन्हें वॉर्निंग जरूर दी.

छक्का लगने के बाद बढ़ी बहसबाजी
एलन को वॉर्निंग देने के बाद ओवर्टन कुछ कहते हुए नजर आए. एलन ने भी जवाब में कुछ कहा. दोनों के बीच दूर से ही हल्की फुल्की नोकझोंक होती रही. इसके बाद कूपर ने सिंगल लिया और स्ट्राइक फिन एलन को दे दी. फिन एलन ने ओवर्टन की आखिरी गेंद पर छक्का जड़ दिया और इस मामले ने ज्यादा आग पकड़ ली. छक्का खाने के बाद ओवर्टन आग बबूला हो गए. ओवर खत्म होने के बाद भी वे गुस्से में एलन के पास जाकर कुछ कहते हुए दिखें.

याद आ गए रविचंद्रन अश्विन
बता दें कि हाल ही में संन्यास लेने वाले भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन IPL 2019 के दौरान मांकडिंग विवाद से खूब सुर्खियों में रहे थे. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एक मैच के दौरान उन्होंने जॉस बटलर को इसी तरह से आउट किया था. इस मामले ने खूब तूल पकड़ा था और विश्व क्रिकेट दो हिस्सों में बंट गया था. अश्विन ने बल्लेबाज को चेतावनी तक नहीं दी थी इस वजह से उन्हें ज्यादा आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. अब BBL में भी इस तरह की चीज हुई तो अश्विन फिर से याद आ गए. लेकिन BBL के मैच में गेंदबाज ने बल्लेबाज को चेतावनी देकर छोड़ दिया और आउट की अपील नहीं की.

Exit mobile version