Site icon News Inc India

बूढ़ी मां को खाना न बना पाने पर बेटे ने की क्रूरता की हद पार, पीट-पीटकर मार डाला

जशपुर जिले में एक कलयुगी बेटे ने बूढी मां के खाना नहीं बनाने को लेकर उनकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया।

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक कलयुगी बेटे ने अपने ही मां की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया। मामला बागबहार थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक का नाम पुरुषोतम धुरिया है। वह ग्राम बंसतपुर का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि, बीती रात को अपनी मां 65 वर्षीय प्रेमवती चौहान के साथ खाना नहीं बनाने को लेकर विवाद हो रहा था। विवाद इतना बढ़ गया कि, पुरषोत्तम ने अपनी मां को पीट-पीटकर हत्या कर दी।

रिश्तेदार ने दर्ज कराई रिपोर्ट

घटना के बाद एक रिश्तेदार ने बागबहार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया। बागबहार पुलिस ने आरोपी पुरषोत्तम धुरिया के खिलाफ धारा 103 के तहत मामला दर्ज किया। इसके बाद पुलिस मौके पर घटना स्थल पहुंची और शव को पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया गया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Exit mobile version