बॉलीवुड की चर्चित फिल्म ‘हेरा फेरी’ के अब तक दो पार्ट रिलीज हो चुके हैं, तथा दोनों ही काफी सफल रहे हैं। यह कहा जा सकता है कि ‘हेरा फेरी’ ही एक ऐसी फिल्म है, जिसका दूसरा पार्ट दर्शकों को निराश किए बिना उन्हें तीसरे पार्ट के लिए और भी उत्सुक कर गया।
फिल्म में बाबू राव, राजू और घनश्याम की तिकड़ी एक से बढ़कर एक थी, जिसे अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी ने जबरदस्त तरीके से निभाया था।
वही अब यह फिल्म एक बार फिर पर्दे पर वापसी करने की तैयारी में है। जी हां, फिल्म के तीसरे पार्ट की घोषणा पहले ही हो चुकी है तथा अब इसके तीनों मुख्य कलाकार एक साथ नजर आए हैं। अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी हाल ही में मुंबई के कलिना एयरपोर्ट पर मिले, जहां उन्होंने सूरत के लिए उड़ान भरने से पहले पैपराजी के लिए पोज दिए।
तत्पश्चात, प्रशंसकों में ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर अटकलें तेज हो गईं। सुनील शेट्टी और परेश रावल अक्षय कुमार के साथ सूरत गए, जहां अक्षय ने अपने सह-कलाकारों को अपनी मार्शल आर्ट्स अकादमी में आने का निमंत्रण दिया। इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग जल्द आरम्भ हो सकती है।