Site icon News Inc India

सनी देओल ने दिखाई मेहनत का सबूत, 2025 में रिलीज होंगी कई बड़ी फिल्में

2024 खत्म होने को है. नया साल, नई उम्मीदों के साथ दुनियाभर के लोग 2024 की अच्छी-बुरी चीजों को याद कर रहे हैं. सनी देओल ने 2025 को बेहतरीन बनाने के लिए 2024 में खूब मेहनत की है, जिसे उन्होंने एक रीकेप वीडियो में दिखाया है.

2024 मे कई बॉलीवुड फिल्में फ्लॉप रहीं तो कई हिट भी रहीं. आने वाला साल 2025 कई बेहतरीन फिल्में ला रहा है. इसकी तैयारी सेलिब्रिटीज ने 2024 में ही कर ली है और इसकी एक झलक सनी देओल ने अपने इंस्टाग्राम पर दिखाई है. सनी देओल ने एक रीकेप वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि 2025 में रिलीज होने वाली फिल्मों के लिए उन्होंने 2024 में कितनी मेहनत की है.

सनी देओल के इस वीडियो में उन फिल्मों की शूटिंग की झलक देखने को मिली. जब एक इवेंट पर देओल फैमिली साथ आई तो उसकी झलक भी देखने को मिली. सनी देओल का ये वीडियो देखने के बाद आप एक बार फिर उनके फैन बन जाएंगे क्योंकि उनकी मेहनत बिल्कुल ऐसी है जैसे अभी-अभी वो इंडस्ट्री में आए हों.

सनी देओल का 2024 रीकेप वीडियो
सनी देओल ने 2024 का रीकेप वीडियो शेयर किया है, जिसमें 2024 के जनवरी से लेकर दिसंबर तक की यादों की झलक देखने को मिलती है. इसके कैप्शन में सनी देओल ने लिखा, ‘2024, तुम अच्छा साल थे. ये वो साल था, जिसमें 2025 में रिलीज होने वाली फिल्मों के लिए खूब मेहनत की. 2025 में हमारी मेहनत जाट, लाहौर 1947 और सफर के रूप में स्क्रीन पर देखने को मिलेगी. इंतजार रहेगा आप सभी के उसी प्यार का जो आपने मुझे पहले भी दिया. हैप्पी न्यू ईयर, वेलकम 2025.’

इस वीडियो की शुरुआत में सनी देओल की अपने पिता धर्मेंद्र और मां प्रकाश कौर के साथ की तस्वीरें देखने को मिलती हैं. इसके बाद उनकी उन फिल्मों की शूटिंग की झलक है, जिनकी रिलीज का जिक्र एक्टर ने किया है. इसके साथ ही देओल फैमिली कपिल शर्मा के शो में गई और फिर एक इवेंट पर भी सभी मिले.

सनी देओल की आने वाली फिल्में
अगस्त, 2023 में फिल्म गदर 2 आई, जिसने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की. फिल्म ने कई रिकॉर्ड बनाए तो कई तोड़े भी और सनी देओल की लोकप्रियता एक बार फिर सातवें आसमान पर पहुंच गई. अब सनी देओल ने 2024 में खूब मेहनत की है और 2025 में उनकी ‘जाट’, ‘लाहौर 1974’ और ‘सफर’ जैसी फिल्में रिलीज होनी हैं. इसके साथ ही अनिल शर्मा ने ‘गदर 3’ को बनाने की बाद भी एक्सेप्ट की है जिसपर 2026 में काम शुरू हो सकता है.

सनी देओल का फिल्मी करियर
सनी देओल ने 1983 में आई फिल्म बेताब से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने ढेरों फिल्में कीं, लेकिन उनकी हिट फिल्मों में ‘निगाहें’, ‘चालबाज’, ‘इंतकाम’, त्रिदेव’, ‘नरसिम्हा’, ‘आग का गोला’, ‘डर’, ‘घायल’, ‘घातक’, ‘विश्वात्मा’, ‘जीत’, ‘दामिनी’ और ‘गदर: एक प्रेम कथा’ जैसी सफल फिल्में हैं.

Exit mobile version