Site icon News Inc India

Anupamaa के बारे में बात करते हुए पारस कलनावत बोले, ‘उनका कमरा हमारे लिए मंदिर जैसा था’

Anupamaa के बारे में बात करते हुए पारस कलनावत बोले, 'उनका कमरा हमारे लिए मंदिर जैसा था'

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में किंजल का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस निधि शाह और समर का रोल प्ले करने वाले एक्टर पारस कलनावत ने ‘अनुपमा’ के सेट की बातें बताईं। उन्होंने हाल ही में दिए पॉडकास्ट में बताया कि ‘अनुपमा’ के सेट पर आए दिन सांप आ जाया करते थे।

इतना ही नहीं, पारस ने उस शख्स का नाम भी रिवील किया जिनका कमरा उनके मंदिर समान था और जिनके कमरे में वह अक्सर अपना समय बिताती थीं।

किसके कमरे को हैप्पी प्लेस मानते थे निधि और पारस?

पारस ने बख्तियार ईरानी और अली असगर के पॉडकास्ट में कहा, “सुधांशु सर का कमरा बेस्ट कमरा होता था। उस कमरे में जाते ही हमारे चेहरे पर स्माइल आ जाती थी। उनका कमरा हमारे लिए मंदिर जैसा था। जब हम सेट पर होते तो उनके कमरे में ही समय बिताते थे।” निधि ने कहा, “ऐसा होता था कि सेट पर आओ, तैयार हो जाओ और सुधांशु सर के कमरे में जाओ।”

सांप की कहानी

फिर अली ने पूछा कि सेट पर उनका (निधि, पारस और सुधांशु का) रिश्ता कैसे शुरू हुआ? तब सुधांशु ने कहा, “हम इसे बहुत अलग बनाना चाहते थे। हमे लगा कि सेट पर रोमांचकारी माहौल होना चाहिए।” इसके बाद, सुधांशु ने सांप की कहानी सुनाई। सुधांशु बोले, “अनुपमा के सेट पर सांप निकल आते थे। मैंने खुद अपने हाथों से चार-चार सांपों को सेट से हटाया है।” पारस और निधि ने बताया कि सुधांशु बहुत आराम से सांपों को उठाकर ले जाते थे और कहीं दूर छोड़ आते थे।।

Exit mobile version