Site icon News Inc India

नशे का आदि पति, रोज करता था घरेलू हिंसा, पत्नी ने तीन बच्चों के साथ लगाई फांसी

यूपी के प्रतापगढ़ में एक शख्स की शराब के नशे में घर में मारपीट करने की आदत की वजह से परेशान पत्नी ने तीन बच्चों के साथ खुदकुशी कर ली है. वहीं घटना के बाद पति फरार हो गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी है.

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में एक शख्स की नशे की लत की वजह से उसका पूरा परिवार खत्म हो गया. जी हां, शख्स आए दिन अपनी पत्नी को शराब के नशे में मारता-पीटता था जिसकी वजह से पत्नी काफी परेशान रहती थी. आखिर में उसकी हिम्मत टूट गई और उसने अपने तीन बच्चों के साथ फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी है. पति वारदात के बाद फरार हो गया है.

यह पूरा मामला प्रतापगढ़ के कोतवाली देहात इलाके के भदोही गांव का है. शराब की लत ने पूरा परिवार तबाह कर दिया है. पुलिस ने बताया कि गांव के रहने वाले रामबरन फौजी का बेटा आए दिन अपनी पत्नी को दुर्गेश्वरी को पीटता था. घर में जारी क्लेश की वजह से रामबरन शहर में मकान लेकर रहने लगे थे. लेकिन, उनकी पत्नी गांव पर ही रह रही थीं. रामबरन का बेटा संदीप उर्फ राजतेजा अपनी हरकतों से फिर भी बाज नहीं आया.

तीन बच्चों के साथ की खुदकुशी
संदीप और दुर्गेश्वरी के यहां तीन बच्चे थे. संदीप आए दिन बच्चों के साथ भी मारपीट करता था जिससे दुर्गेश्वरी बहुत दुखी रहती थी. 25 साल की दुर्गेश्वरी ने हिम्मत हार दी और अपने तीन बच्चे लक्ष्मी, उजाला और रौनक के साथ फांसी लगा ली. सुबह जब संदीप की मां ने बच्चों की आवाजें नहीं सुनी तो वह दुर्गेश्वरी के कमरे के बाहर पहुंची. वहां खटखटाया लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला. उन्होंने तुरंत शहर में रह रहे अपने पति को सारी जानकारी दी.

आरोपी पति की तलाश में पुलिस
वारदात की आशंका में उनका बेटा संदीप घर से फरार हो गया. रामबरन ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद एसपी समेत पूरा पुलिस बल पहुंचा और दरवाजा तोड़ा गया. दरवाजा तोड़कर जब लोग अंदर पहुंचे तो सभी के होश उड़ गए. घर के छत पर लगे हुक से एक तरह तीनों बच्चे लटक रहे थे तो एक तरफ दुर्गेश्वरी लटक रही थी. ग्रामीणों ने बताया कि दुर्गेश्वरी ने डेढ़ महीने पहले तीन बच्चों को एक साथ जन्म दिया था. उन तीनों बच्चों के साथ उसने खुदकुशी कर ली है. पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

Exit mobile version