Site icon News Inc India

सैफ पर हमले की रात: करीना ने बताई पूरी कहानी, हमलावर ने नहीं चुराया कोई सामान

एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं. इस बीच सैफ की पत्नी करीना कपूर ने बताया कि आरोपी जब घर में घुसा तो वह बहुत ज्यादा एग्रेसिव था. करीना ने बताया कि उसने घर से कोई भी समान नहीं चुराया है.

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद से एक के बाद एक कई और नए खुलासे हो रहे हैं. इसको लेकर कई तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं. पुलिस की थ्योरी भी सवालों के घेरे में है तो वहीं हमलावर के इरादे को लेकर भी कई तरह के सस्पेंस हैं. वहीं, इस बीच सैफ की पत्नी करीना कपूर का भी बयान सामने आया है, जो उन्होंने बांद्रा पुलिस के सामने दर्ज कराया है.

करीना ने कहा कि जब हमलवार घर में घुसा तो वह बहुत ज्यादा गुस्से में था. उसने घर से कुछ नहीं चुराया. जेवर जेवरात वहीं रखे थे लेकिन उसने उसे हाथ तक नहीं लगाया. सैफ पर हमले के बाद मैं काफी घबरा गई थी. हमलावर से बचकर हम सभी 12वीं मंजिल पर गए. वहीं, हादसे के बाद हम बहन करिश्मा के घर चले गए.

करीना ने पुलिस को बताया कि जिस वक्त सैफ के साथ हाथापाई हो रही थी. उस वक्त आरोपी एग्रेसिव था, लेकिन परिवार किसी तरह उससे बचकर घर के 12 वे मंजिल पर जाने में सफल रहा.

सामने ही रखी थी ज्वेलरी पर कुछ नहीं हुआ चोरी – करीना
पुलिस सूत्रों ने बताया कि करीना उस वक्त हादसे की वजह से इतनी ज्यादा परेशान हो गई थीं, कि उनकी बहन करिश्मा कपूर उन्हें लेकर अपने घर गईं. पुलिस को दिए बयान में करीना ने बताया कि घर में ज्वेलरी सामने ही रखा हुआ था. लेकिन हमलावर ने उसे हाथ भी नहीं लगाया.

पुलिस ने इस पूरे मामले में सैफ और करीना दोनों के बयान दर्ज कर लिए हैं. इसके साथ ही इस घटना के समय जो भी मौजूद थे. उन सभी लोगों से भी बयान लिए हैं. जिसके आधार पर पुलिस आगे की जांच कर रही है.

घटना में अंडरवर्ल्ड गिरोह का हाथ नहीं- गृह राज्य मंत्री योगेश
महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने बताया कि सैफ अली खान पर चाकू से हुए हमले के पीछे किसी अंडरवर्ल्ड गिरोह का हाथ नहीं है. कदम ने कहा कि हमले के सिलसिले में हिरासत में लिया गया (और बाद में रिहा किया गया) एक संदिग्ध व्यक्ति किसी गिरोह का सदस्य नहीं है. किसी गिरोह ने यह हमला नहीं कराया.उन्होंने कहा कि अभिनेता पर हमले के पीछे चोरी ही एकमात्र मकसद था.

गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने कहा कि सैफ अली खान की ओर से पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई थी कि उन्हें कोई खतरा है.उन्होंने कहा कि यदि खान को लगता है कि उनकी जान को खतरा है तो वह सुरक्षा मांग सकते हैं.

जल्द डिस्चार्ज हो सकते हैं सैफ
सैफ अली खान को आईसीयू से बाहर निकाल कर उन्हें स्पेशल रूम में शिफ्ट किया गया है. अब वो अब खतरे से बाहर हैं. उनकी सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है. उन्हें एक हफ्ते आराम की जरूरत है. ऐसा माना जा रहा है कि अगले 3-4 दिनों के अंदर अस्पताल से डिस्चार्ज मिल जाएगी. डॉक्टरों की एक टीम ने उनकी जांच की और उन्हें चलने-फिरने में मदद कर रही है. इस समय सैफ को नॉर्मल डाइट दी जा रही है.

Exit mobile version