Site icon News Inc India

विलेन का किरदार निभाने वाला ही असल में था असली हीरो, जानें कैसे

बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस अरुणा ईरानी ने 70 के दशक से लेकर अब तक लगभग हर बड़े एक्टर्स के साथ काम किया है. वो कई दफा उस जमाने के एक्टर्स के किस्से भी सुना चुकी हैं. एक दफा उन्होंने एक्टर प्राण के बारे में बात की थी और उन्होंने रियल लाइफ हीरो बताया था.

बॉलीवुड एक्ट्रेस अरुणा ईरानी ने 60 के दशक में बॉलीवुड डेब्यू किया था और आज भी एक्टिंग करती हैं. उन्होंने लीड एक्ट्रेस, सपोर्टिंग रोल, कैमियो, डांस नंबर, मां या दादी का रोल समेत हर तरह के किरदार निभाए हैं. हर रोल में उन्हें पसंद किया गया. अरुणा ईरानी ने 70 और 80 के दशक में लगभग सभी बड़े एक्टर्स के साथ काम किया है और उनमें एक पॉपुलर एक्टर प्राण भी शामिल हैं. अरुणा ईरानी ने एक शो में उन्हें रियल लाइफ का हीरो बताया था.

‘द कपिल शर्मा शो’ में एक एपिसोड में वैम्प स्पेशल रखा गया, जिसमें बिंदू के साथ अरुणा ईरानी भी आई थीं. दोनों ने अपने-अपने समय में निगेटिव रोल करके लोगों को हैरान किया, इसलिए वैम्प में भी उनका नाम शामिल हुआ. उसी दौरान अरुणा ईरानी ने प्राण के बारे में कुछ खास बातें बताईं.

अरुणा ईरानी ने प्राण के लिए क्या कहा?
कपिल शर्मा ने अरुणा ईरानी से पूछा था, “आपके समय में कोई ऐसा एक्टर था, जो रियल लाइफ में भी हीरो था और अच्छे काम करता था?” इसपर अरुणा ईरानी ने जवाब दिया था, “एक हीरो जो हमारी इंडस्ट्री का रियल हीरो था वो प्राण साहब थे. अगर उन्हें पता चल जाता था कि पैसों को लेकर कोई तकलीफ में है तो वो अपने मैनेजर से उसकी मदद चुपचाप करवा देते थे और किसी को पता भी नहीं चलता था. अगर सामने वाले ने बता दिया तो ठीक वरना उनकी नेकी किसी को पता नहीं चलती थी.”

एक्ट्रेस प्राण

इसपर कपिल शर्मा ने कहा, “मतलब पर्दे पर विलेन का रोल करने वाले असल में इतने बड़े दिलवाले इंसान थे, क्या बात है.” एक्ट्रेस बिंदू ने भी कहा, “हां ये (अरुणा ईरानी) बिल्कुल सही कह रही हैं. प्राण साहब सच में जेंटलमैन थे.” अरुणा ईरानी और बिंदू दोनों ही दिग्गज एक्टर प्राण के साथ काम कर चुकी हैं.

कौन थे एक्टर प्राण?
12 फरवरी 1920 को दिल्ली में जन्में प्राण का पूरा नाम प्राण कृष्ण सिकंद था और वो पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखते थे. उनके पिता का नाम लाला केवल कृष्ण सिकंद था, जो एक सिविल इंजीनियर थे और ब्रिटिश इंडिया के लिए काम करते थे. प्राण ने बतौर एक्टर पंजाबी फिल्म ‘यमला जट’ (1940) में पहली बार काम किया था. वहीं प्राण की पहली हिंदी फिल्म ‘खानदान’ (1942) थी, जिनमें वो लीड एक्टर के तौर पर नजर आए थे. इसके बाद प्राण ने ‘पूरब-पश्चिम’, ‘जंजीर’, ‘दुनिया’, ‘डॉन’, ‘अमर अकबर एंथोनी’, ‘उपकार’, ‘कालिया’, ‘सनम बेवफा’, ‘धरम-वीर’, ‘शराबी’, ‘अंधा कानून’ जैसी ढेरों सुपरहिट फिल्मों में अहम किरदारों में नजर आए. 12 जुलाई 2013 को प्राण का मुंबई के लीलावती अस्पताल में निधन हो गया था.

Exit mobile version