Site icon News Inc India

पूनम ढिल्लों के घर चोरी, डायमंड नेकलेस और नकदी चुराने वाला पेंटर गिरफ्तार

Poonam Dhillon: अभिनेत्री पूनम ढिल्लों के घर मे चोरी की वारदात सामने आई है। एक्ट्रेस के घर से चोर ने एक लाख का हार और नकदी की चोरी की। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है।

Poonam Dhillon: हिंदी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री पूनम ढिल्लों के घर चोरी का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वारदात एक्ट्रेस के मुंबई स्थित घर में हुई है जहां से चोरों ने लाखों के जेवर और नकदी की चपत लगा दी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बताया जा रहा है कि पूनम ढिल्लों के मुंबई के खार स्थित घर पर चोर रंगाई-पुताई का काम करने आया था और उसी दौरान उन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी ने 1 लाख रुपये का हीरे का हार, 35,000 रुपए नकद और कुछ अमेरिकी डॉलर चोरी चुराए थे। मामले में पुलिस ने 37 वर्षीय समीर अंसारी को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है।

1 लाख का हार, नकद चोरी
जानकारी के मुताबिक, अभिनेत्री मुंबई के जुहू स्थित आवास में रहती हैं और उनके बेटे अनमोल खार वाले घर में रहते हैं। पूनम ढिल्लों कभी-कभी अपने बेटे के घर में रुकती हैं। चोरी खार वाले घर में हुई। खबरों के अनुसार, जिस वक्त चोरी की वारदात हुई तब उनका बेटा दुबई गया हुआ था।

समीर अंसारी नाम का शख्स 28 दिसंबर से 5 जनवरी तक अनमोल के घर पर पेंटिग के काम से रुका हुआ था। घर में उसने खुली अलमारी देखी और लाखों की चपत लगा दी। अभिनेत्री ने 5 जनवरी को पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। 6 जनवरी को आरोपी अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने गुनाह कुबूल किया है।

पूनम ढिल्लों 80 के दशक की मशहूर अभिनेत्री रही हैं। उन्होंने, ‘बीवी ओ बीवी’, ‘सोनी महिवाल’, ‘ये वादा रहा’, ‘एक चादर मैली सी’, ‘कर्मा’, ‘त्रिशूल’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।

Exit mobile version