Site icon News Inc India

BB18 के घर में आने वाला है सैलाब, हो गई इन तीन हसीनाओं की एंट्री, देखते करण ने खोया कंट्रोल

BB18 के घर में आने वाला है सैलाब, हो गई इन तीन हसीनाओं की एंट्री, देखते करण ने खोया कंट्रोल!

बिग बॉस 18 इस वक्त लगातार अपने वाइल्ड कार्ड को लेकर खबरों में बना हुआ है। सलमान खान के शो में अब हुस्न और जलवों की आग लगने वाली है। शो में एक दो नहीं, बल्कि तीन-तीन सेंसेशनल एक्ट्रेस की एंट्री होने जा रही है।

ऐसे में अब इन हसीनाओं की एंट्री की धमाकेदार प्रोमो सामने आ गया है। इस प्रोमो में इन एक्ट्रेसेस की एंट्री देख घरवालों के होश उड़ गए हैं।

सिजलिंग डांस के साथ हुई इन हसीनाओं की एंट्री

बिग बॉस 18 का नया प्रोमो सामने आ चुका है। इस प्रोमो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एडिन रोज, यामिनी मल्होत्रा और अदिति मिस्त्री की एंट्री दिखाई गई है। मेकर्स ने इन तीनों की एंट्री काफी खास अंदाज में कराई है, जिसे देखकर घरवालों के भी पसीने छूट गए। सबसे पहले अदिति मिस्त्री की एंट्री दिखाई गई है, जो कहती हैं, ‘मैं जब अंगड़ाई लेती हूं तो लहर उठ जाती है।’ दूसरी एंट्री एडिन रोज की होती है। वो कहती हैं, ‘मैं जब करवट लूंगी कयामत आ जाएगी।’ तीसरी और आखिरी एंट्री यामिनी मल्होत्रा की होती है। यामिनी कहती हैं, ‘मैं सबकी प्यास बुझाती हूं।’

करण का हाल हुआ बेहाल

इसके बाद ये एडिन, यामिनी और अदिति कहती हैं, ‘बिग बॉस क्या सारे जहान में सैलाब उठेगा।’ इन तीनों की एंट्री और सिजलिंग डांस देखकर करण वीर मेहरा आउट ऑफ कंट्रोल हो जाते हैं। वो चुम दरांग की आंखें बंद कर देते हैं। इसके बाद करण कहते हैं कि हम कुछ ज्यादा ही लकी 6 लड़के नहीं है क्या। ये सुनते ही सभी लड़कियां हंसने लगती हैं। इस प्रोमो से क्लियर हो गया है कि जब शुरुआत इतना धमाकेदार है तो घर में आने के बाद क्या ही हाल होगा।

Exit mobile version