Site icon News Inc India

भारत के इस खिलाड़ी ने शतकों की Hat-Trick लगाई, IPL में नहीं मिला था खरीदार, 3 साल से टीम इंडिया से बाहर

विजय हजारे ट्रॉफी में टीम इंडिया के एक खिलाड़ी ने शतकों की हैट्रिक लगा दी है. ये खिलाड़ी टूर्नामेंट में अपनी टीम के लिए एक बड़ा मैच विनर साबित हो रहा है. लेकिन इस बार आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में इस स्टार पर किसी ने भी दांव नहीं खेला था.

विजय हजारे ट्रॉफी में भारत के एक खिलाड़ी का बल्ला जमकर चल रहा है. ये खिलाड़ी पिछले 3 सालों से टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए जूझ रहा है. वहीं, आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के दौरान भी किसी भी टीम इस खिलाड़ी पर दांव नहीं खेला था. लेकिन विजय हजारे ट्रॉफी में इस खिलाड़ी का बल्ला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इस खिलाड़ी ने अब तीन मैचों में लगातार 3 शतक जड़कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.

भारत के खिलाड़ी ने लगाई शतकों की Hat-Trick
विजय हजारे ट्रॉफी में कर्नाटक क्रिकेट टीम के कप्तान मयंक अग्रवाल का बल्ला आग उगल रहा है. टूर्नामेंट के ग्रुप सी के राउंड फाइव मुकाबले में मयंक अग्रवाल ने एक रिकॉर्डतोड़ पारी खेल. हैदराबाद के खिलाफ इस मैच में उन्होंने 104 गेंदों पर 124 रन बनाए. इस दौरान मयंक ने 15 चौके और दो छक्के जड़े. वहीं, उनका स्ट्राइक रेट 111 का रहा. इस मुकाबले में मयंक ने शुरुआत में कुछ संभलकर बल्लेबाजी की और फिर तेज गति से रन बनाए. उनकी इस पारी के चलते कर्नाटक की टीम इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 320 रन बनाने में कामयाब रही.

खास बात ये है कि इस टूर्नामेंट में मयंक अग्रवाल का ये लगातार तीसरा शतक था. इससे पहले उन्होंने अरुणाचल प्रदेश और पंजाब के खिलाफ भी शतकीय पारियां खेली थीं. उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 45 गेंदों पर नाबाद 100 रन बनाए थे. वहीं, पंजाब के खिलाफ खेले गए मैच में 127 गेंदों पर 139 रनों की नाबाद पारी खेली थी. इसके अलावा उन्होंने टूर्नामेंट के पहले मैच में भी 47 रनों की पारी खेली थी. यानी वह अपनी टीम के लिए एक बड़े मैच विनर साबित हो रहे हैं.

IPL मेगा ऑक्शन में नहीं मिला था खरीदार
मयंक अग्रवाल इस साल आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे. वहीं, पिछले सीजन में वह सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे. लेकिन उन्हें सिर्फ 4 मैच खेलने का ही मौका मिला था. इसके बाद उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने रिलीज करने का फैसला किया. वह इस बार ऑक्शन में 1 करोड़ रुपए के बेस प्राइज के साथ उतरे थे. लेकिन किसी भी टीम ने उन पर दांव नहीं खेला था.

Exit mobile version