Site icon News Inc India

स्कूली बच्चों से भरी बस पर गोलियां चलाने वाले दबोचे, मुठभेड़ में पकड़े गए तीनों आरोपी

UP Crime News: पुलिस टीम ने तीनों आरोपियो को मुठभेड़ के बाद गजरौला क्षेत्र के खेड़की भूड़ गांव से पकड़ा है।

UP Crime News: उत्तर प्रदेश पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। दरअसल, एक सप्ताह पूर्व स्कूल बस पर हमला करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। चौंकाने वाली बात ये है कि घटना का मुख्य आरोपी BBA का स्टूडेंट निकला।

पुलिस के अनुसार घटनास्थल के आसपास 150 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद आरोपियों की पहचान की गई। इस काम के लिए पुलिस की एक टीम ने करीब 300 घंटे की रिकॉर्डिंग को देखकर तीनों आरोपियों की पहचान की थी।

घटना के समय स्कूल बस में सवार थे 24 बच्चे
पुलिस अधिकारियों के अनुसार आरोपियों के पास से दो तमंचे व घटना में प्रयुक्त की गई मोटर साइकिल बरामद हुई है। बता दें बीते 25 अक्टूबर को एक निजी स्कूल की बस पर आरोपियों ने फायरिंग की थी। घटना के दौरान बस में दो दर्जन से अधिक बच्चे थे।

फायरिंग करने के पीछे ये निकला कारण
पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपियों में से BBA के स्टूडेंट का बस ड्राइवर से कुछ दिन पूर्व कुछ विवाद हुआ था। जिसके चलते इस पूरी वारदात को अंजाम दिया गया था। शनिवार को पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि वारदात के बाद 15 पुलिसकर्मियों की टीम बनाई गई थी।

पुलिस टीम को देख भागने लगे आरोपी
पुलिस टीम ने तीनों आरोपियो को मुठभेड़ के बाद गजरौला क्षेत्र के खेड़की भूड़ गांव से पकड़ा है। पुलिस के अनुसार आरोपियों की लोकेशन की गुप्त सूचना मिली थी। मौके पर तीनाें

Exit mobile version