Site icon News Inc India

जान से मारने की धमकी दी, पिता से अलग कर दिया.’ सौतेली बेटी ने ‘अनुपमा’ फेम रुपाली गांगुली पर लगाए गंभीर आरोप

'जान से मारने की धमकी दी, पिता से अलग कर दिया.' सौतेली बेटी ने 'अनुपमा' फेम रुपाली गांगुली पर लगाए गंभीर आरोप

रुपाली गांगुली हमेशा टीवी शो ‘अनुपमा’ को लेकर सर्खियों में बनी रहती हैं, लेकिन अब अचनाक वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में आ गई हैं. सोशल मीडिया पर उनकी सौतेली बेटी ईशा वर्मा का एक पुराना पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें ईशा ने उनपर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

पुराना पोस्ट वायरल होने के बाद ईशा ने एक नया पोस्ट भी शेयर किया और अपना रिएक्शन दिया. उसके बाद रुपाली के पति अश्विन के. वर्मा ने भी इस विवाद पर अपनी सफाई पेश की है. चलिए पूरा मामला समझते हैं.

नीचे जो पहला स्क्रीनशॉट है वो ईशा का पुराना पोस्ट है. इस पोस्ट में ईशा ने कहा था कि 12 साल पहले उनके पिता यानी अश्विन के. वर्मा के साथ रुपाली गांगुली का अफेयर था. इतना ही नहीं ये भी कहा कि रुपाली एक बेरहम इंसान हैं, जिन्होंने उन्हें और उनकी बहन को उनके पिता से अलग कर दिया.

ईशा ने रुपाली पर क्या-क्या आरोप लगाए थे?

ईशा ने रुपाली पर घर बर्बाद करने और पिता से बात न करने देने का आरोप लगाया था. ईशा ने कहा था कि जब वो अपने पिता से बात करने के लिए फोन करती थीं तो रुपाली उनपर चिल्लाने लगती थीं और जान से मारने की धमकी भी देती थीं. उन्होंने ये भी कहा था कि रुपाली ने उनके पिता को कंट्रोल किया. इतना ही नहीं ये भी कहा था, ‘उन्होंने मेरे पिता के साथ ठीक वैसा ही किया, जैसा रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ किया था. मेरे पिता को कंट्रोल करने के लिए उन्होंने उन्हें अजीब तरह की दवाइयां दी.’

ईशा वर्मा का वायरल पोस्ट

पुराने पोस्ट पर ईशा वर्मा का रिएक्शन

इस पुराने पोस्ट के वायरल होने के बाद ईशा ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में कहा कि उनके पिता और रुपाली इन दावों को नकार कर सकते हैं, लेकिन उनका मानना है कि उन दोनों का जवाब सच सामने आने के डर से नहीं आ रहा है.

ईशा वर्मा का लेटेस्ट पोस्ट

रुपाली गांगुली के पति ने क्या कहा?

इस मामले पर रिएक्ट करते हुए रुपाली के पति अश्विन के. वर्मा ने कहा, ‘पिछली शादी से मेरी दो बेटियां हैं. इस बारे में और रुपाली हमेशा बात करते रहते हैं. मैं समझता हूं कि पैरेंट्स के तलाक से बच्चों पर बुरा असर पड़ता है और मुझे लगता है कि मेरी छोटी बेटी अभी भी उस दर्द से नहीं निकल पाई है.’

अश्विन के. वर्मा का पोस्ट

अश्विन ने ये भी कहा, ‘शादियां कई वजह से टूटती हैं और मेरी दूसरी पत्नी के साथ रिश्ते में कई चैलेंजेस थे, जिसकी वजह से हम अलग हुए. दूसरी पत्नी और मेरे बीच शादी के रिश्ते में जो दिक्कतें थीं, उससे किसी दूसरे इंसान का कोई लेना-देना नहीं है.’ उनके इस पोस्ट से जाहिर है कि वो ये कहना चाह रहे हैं कि उनकी दूसरी शादी टूटने में रुपाली गांगुली का कोई हाथ नहीं था. पोस्ट के आखिर में उन्होंने ये भी कहा कि वो बस अपनी पत्नी और बेटी का अच्छा चाहते हैं.

अश्विन के पोस्ट से ये भी जाहिर हो रहा है कि ईशा की मां अश्विन की दूसरी पत्नी थीं. यानी उससे पहले भी उनकी एक बार शादी हुई थी. वहीं रुपाली गांगुली उनकी तीसीर पत्नी हैं. साल 2021 में ईशा ने रुपाली और अपने पिता अश्विन के साथ सोशल मीडिया पर एक तस्वीर भी पोस्ट की थी. फोटो में एक साथ तीनों काफी खुश दिख रहे थे

Exit mobile version