Site icon News Inc India

तुषार कपूर ने सिंगल फादर बनने का राज छिपाए रखा, IVF सक्सेसफुल होने के बाद किया था खुलासा

तुषार कपूर साल 2016 में सिंगर फादर बने, हाल ही में उन्होंने इस बारे में बात करते हुए बताया है कि उन्होंने इसके बारे में घर में किसी को भी नहीं बताया था. उन्होंने कहा कि जब IVF सक्सेसफुल हो गया उसके बाद मैंने अपने माता-पिता को इसकी जानकारी दी थी.

तुषार कपूर ने बॉलीवुड में कई सारी फिल्में की हैं, लेकिन बतौर एक्टर वो अपने पिता जितेंद्र जैसा नाम नहीं कमा पाए. बाद में उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ पर ज्यादा ध्यान देना शुरू कर दिया. बीच में तुषार हर जगह से गायब थे, लेकिन वो एक दिन उनको लेकर चर्चा काफी तेज हो गई, वजह थी उनके सिंगल फादर बनने की. साल 2016 में वो इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (आईवीएफ) और सरोगेसी के माध्यम से पैदा हुए बच्चे के पिता बने थे. हाल ही में उन्होंने इस बारे में खुलकर बात की है.

48 साल के तुषार ने कई बार इस बात का जिक्र किया है कि वो शादी नहीं करना चाहते, लेकिन खुद को एक पिता के तौर पर देखना चाहते थे. उन्होंने अपने बेटे का नाम लक्ष्य रखा है. हाल ही में उन्होंने सिंगल पेरेन्ट होने के बारे में बात की है, जिसमें उन्होंने बताया है कि वो कैसे इस बात को लेकर काफी डरे हुए थे. हालांकि, इसके साथ ही एक्टर ने ये भी खुलासा किया कि अपनी जिंदगी के सबसे बड़े फैसले के लिए उन्होंने किसी से भी नहीं पूछा था.

किसी को भी नहीं थी जानकारी
हाल ही में कर्ली टेल्स से हुई बातचीत के दौरान तुषार ने बताया कि उन्होंने इसके बारे में किसी को भी नहीं बताया था. उन्होंने कहा कि जब आईवीएफ सक्सेसफुल हो गया, तो उसके बाद उन्होंने अपने माता-पिता को इसके बारे में बताया था. उन्होंने कहा कि ये पूरी मेरी जर्नी थी, जिसको मुझे ही देखना था. हालांकि, उन्होंने इसके साथ ये भी बताया कि सरोगेसी के इतने सारे नियम होते हैं, तो आप खुलकर इसके बारे में बिना डॉक्टर के सलाह के बात नहीं कर सकते. जब डॉक्टर ने मुझसे कहा कि अब आप उन्हें बता सकते हैं, तो मैंने बताया.

शुरुआत में लगा था काफी डर
तुषार ने 40 की उम्र से पहले ही बच्चे के लिए प्लान कर लिया था, इसके बारे में उन्होंने कहा कि अगर मुझे शादी करनी होगी, तो मैं कभी भी कर लूंगा या फिर न भी करूं. लेकिन अगर पिता बनना है तो मुझे जल्द ही सब कुछ सोचना था, उसके लिए मैं लेट नहीं कर सकता था. उन्होंने सिंगल पेरेन्ट बनने से पहले होने वाले अपने डर को बताते हुए कहा कि मुझे डर था कि लोगों का क्या रिएक्शन होगा, क्या मैं अच्छा पिता बन पाऊंगा, क्या मेरी खुद की कोई लाइफ होगी. हालांकि, बाद में सब ठीक होता गया. तुषार कपूर ने बताया कि उन्होंने अपनी जर्नी को लेकर एक किताब भी लिखी है, जिसका नाम बैचलर फादर है.

Exit mobile version