Site icon News Inc India

UP: परिवार के 6 लोगों की हत्या के मामले में दंपति को मिली फांसी की सजा

यूपी की राजधानी लखनऊ में अपने ही माता-पिता, भाई-भाभी और भतीजे-भतीजी की हत्या के आरोप में शख्स और उसकी पत्नी को कोर्ट ने दोषी करार दिया है. कोर्ट ने दोनों को फांसी की सजा सुनाई है.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एडीजे कोर्ट ने एक दंपति को फांसी की सजा सुनाई है. दंपति पर आरोप लगा था कि उन्होंने संपत्ति विवाद में अपने ही माता-पिता, भाई-भाभी और उनके दो बच्चों की हत्या कर दी थी. कोर्ट ने इस मामले में पति-पत्नी को दोषी करार दिया है. इस मामले में आरोपी की सगी बहन ने ही उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी. सभी गवाहों और सबूत को ध्यान में रखते हुए कोर्ट ने इसे क्रूरतम माना और पति-पत्नी को सजाए मौत सुनाई है.

जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला बंथरा थाना क्षेत्र के गुदौली गांव का है. यहां पर अमर सिंह अपने पूरे परिवार के साथ रह रहे थे. अमर सिंह के दो बेटे थे जिनमें से एक अरुण सिंह और दूसरा अजय सिंह हैं. अरुण सिंह और अजय के बीच में लंबे वक्त से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था. इसी रंजिश के तहत उसने अपनी पत्नी रूपा सिंह के साथ साजिश रची और पूरे परिवार को गंडासे से काटकर और गोलियों भूनकर हत्या कर दी.

एक ही परिवार के 6 लोगों की हत्या
30 अप्रैल 2020 में अजय ने अपने पिता अमर सिंह, माता राम दुलारी, भाई अरुण सिंह, भाभी राम सखी, भतीजा सौरभ और भतीजी सारिका की हत्या की थी. इस हत्याकांड में उसकी पत्नी रूपा ने उसका साथ दिया था. हत्यांकांड के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल हो गया था. हत्याकांड के दूसरे दिन अजय की सगी बहन गुड्डी ने अपने भाई के खिलाफ पूरे परिवार को मार डालने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी.

सगी बहन ने कराई FIR
बहन ने पुलिस को बताया था कि अजय सिंह ने अपनी पत्नी रूपा सिंह और बेटे-बहू और पोते के साथ मिलकर उसके पिता-माता, भाई-भाभी, और भतीजा-भतीजी को मार डाला है. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया था. करीब 4 साल से इस मामले में सुनवाई चल रही थी. लखनऊ के एडीजे कोर्ट ने इस मामले में आरोपी पति अजय और पत्नी रूपा को दोषी करार दिया है. कोर्ट ने दोनों को फांसी की सजा सुनाई है.

Exit mobile version