Site icon News Inc India

रास्ता भटकी वंदे भारत एक्सप्रेस, गोवा की जगह कल्याण पहुंची

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से मडगांव के लिए चली देश की आधुनिक ट्रेन वंदे भारत दिवा स्टेशन से रास्ता भटक गई. यह ट्रेन पनवेल की ओर जाने के बजाय कल्याण पहुंच गई. इसकी वजह से मुंबई में लोकल सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई है. इसके अलावा खुद वंदे भारत भी 90 मिनट की देरी से गंतव्य पर पहुंची.

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल (सीएसएमटी) से मडगांव के लिए चली देश की आधुनिक ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस महाराष्ट्र के ठाणे जिले में रास्ता भटक गई. दिवा स्टेशन से यह ट्रेन पनवेल की ओर जाने के बजाय कल्याण की ओर मुड़ गई. इस खबर से रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया. आनन फानन में इस ट्रेन को कल्याण स्टेशन ले जाया गया. जहां से थोड़ी देर बाद यह ट्रेन वापस दिवा स्टेशन लौटी और फिर आगे का सफर तय किया. इस गड़बड़ी की वजह से यह ट्रेन 90 मिनट की देरी से गंतव्य पर पहुंची.

रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक इस ट्रेन को कोंकण जाने वाली ट्रेनों के लिए निर्धारित मार्ग दिवा-पनवेल रूट पर जाना था. लेकिन यह ट्रेन सुबह छह बजकर 10 मिनट पर दिवा स्टेशन से आगे कल्याण की ओर मुड़ गयी थी. मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल नीला के मुताबिक यह गड़बड़ी सिग्नल की खामी की वजह से सामने आई है. दरअसल दिवा जंक्शन पर डाउन फास्ट लाइन और पांचवीं लाइन के बीच बिंदु संख्या 103 पर सिग्नलिंग और दूरसंचार प्रणाली में कोई तकनीकी गड़बड़ी हुई थी.

दिवा स्टेशन पर 35 मिनट रूकी रही ट्रेन
इसकी वजह से मध्य रेलवे के मुंबई की लोकल ट्रेन की सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं. रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक गड़बड़ी सामने आने के बाद इस ट्रेन को कल्याण स्टेशन ले जाया गया और वहां से थोड़ी देर बाद ट्रेन को वापस दिवा के लिए रवाना किया गया. दिवा पहुंचने के बाद यह ट्रेन निर्धारित रूट दिवा-पनवेल मार्ग पर मडगांव के लिए रवाना हुई. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक ट्रेन को सुबह छह बजकर 10 मिनट से पौने सात बजे तक लगभग 35 मिनट के लिए दिवा जंक्शन पर रोका गया था.

बहुत रेयर होती हैं इस तरह की घटनाएं
उन्होंने बताया कि ट्रेन पांचवीं लाइन से होते हुए लगभग सात बजकर चार मिनट पर कल्याण स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर छह पर पहुंची और इसे सात बजकर 13 मिनट पर छठी लाइन से होते हुए दिवा स्टेशन पर वापस लाया गया. अधिकारियों के मुताबिक जून 2023 में इस सीएसएमटी-मडगांव शुरू लाइन पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को शुरू किया गया था. निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक यह ट्रेन मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से सुबह पांच बजकर 25 मिनट पर रवाना होती है और उसी दिन दोपहर एक बजकर 10 मिनट पर गोवा के मडगांव पहुंचती है. अधिकारियों के मुताबिक मुंबई उपनगरीय स्वचालित सिग्नलिंग प्रणाली काफी मजबूत है. इसलिए यहां ऐसी घटनाएं बहुत रेयर होती हैं.

Exit mobile version