Site icon News Inc India

Varun Dhawan ने 5 महीने के बाद रिवील किया अपनी बेटी का नाम, KBC में हुआ बड़ा खुलासा

Varun Dhawan Daughter:वरुण धवन के लिए ये साल बेहद स्पेशल है। इस साल एक्टर पापा बने हैं। उनकी वाइफ नताशा दलाल (Natasha Dalal) ने 3 जून को बेटी को जन्म दिया था। सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर कर वरुण धवन ने बेटी के पैदा होने की अनाउंसमेंट की थी।

उन्होंने एक क्यूट सा वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, ‘हमारी बच्ची यहां है। मां और बेबी के लिए सभी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। हरे राम हरे राम, राम राम हरे, हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे।’

वरुण ने रिवील किया बेटी का नाम

हालांकि, एक्टर ने अभी तक अपनी बच्ची का फेस रिवील नहीं किया। 5 महीने होने वाले हैं और अभी तक वरुण और नताशा की बेटी ,की एक झलक पाने के लिए फैंस तरस रहे हैं। अब एक्टर कब अपनी लाडली का चेहरा दिखाएंगे ये तो कहा नहीं जा सकता लेकिन उन्होंने अपने चाहने वालों को एक खास जानकारी दे दी है। दरअसल, अब वरुण ने अपनी बेटी का नाम रिवील कर दिया है। आज तक उन्होंने अपनी बेबी गर्ल के नाम तक का खुलासा नहीं किया था।

क्या है वरुण-नताशा की बेटी का नाम?

वहीं, हाल ही में एक्टर वरुण धवन ने KBC (Kaun Banega Crorepati) के सेट पर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के सामने पूरी दुनिया को बेटी का नाम बता दिया है। बता दें, जब बिग बी ने वरुण को कहा कि ये दिवाली उनके लिए खास होगी क्योंकि लक्ष्मी उनके घर आएंगी, तो एक्टर ने उन्हें कहा- ‘हमने उसका नाम लारा (Lara) रखा है। मैं अभी भी उसके साथ कनेक्ट होना सीख रही हूं, जैसा कि आपने कहा जब बच्चा घर आता है तो सब कुछ बदल जाता है।’

Exit mobile version