Bigg Boss 18: सलमान खान के मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस में इस वक्त ना सिर्फ ‘टाइम का तांडव’ बल्कि ‘घरवालों का तांडव’ भी देखने को मिल रहा है। हर रोज शो के एपिसोड में कोई ना कोई किसी बात पर बहस करता नजर आ जाता है।
कोई खाने को लेकर लड़ता है, तो कोई आपस में ही भिड़ जाता है। वहीं, अब शो में नया ही ड्रॉमा चल रहा है। जी हां, अविनाश मिश्रा के एविक्शन पर एलिश और ईशा का इमोशनल ब्रेकडाउन शो में अलग ही ट्विस्ट ले आया है।
अविनाश मिश्रा को बेघर होने का आदेश
दरअसल, शो के हालिया एपिसोड में अविनाश मिश्रा को बिग बॉस ने घर से बेघर करने का ऐलान किया। बिग बॉस ने कहा कि घरवालों ने 10 लोगों की मैजोरिटी के आधार पर आपको बेघर होने का फैसला लिया गया है। शो के हालिया एपिसोड में राशन के लिए अविनाश को घर से बाहर जाना पड़ा।
ईशा और एलिस का ड्रामा
इस दौरान जैसे ही अविनाश घर से बाहर जाने लगते हैं, तो ईशा और एलिस दोनों ही रोने लगती हैं और घर में बवाल करती हैं कि ये सही फैसला नहीं है और ये कौन-सा तरीका हुआ बेघर करने का। हालांकि इस दौरान घरवाले भी अविनाश को समझाने की कोशिश करते हैं। हालांकि ईशा और एलिस दोनों ही अविनाश को सपोर्ट करती नजर आई।
एलिस को पैनिक अटैक
हालांकि इस दौरान माहौल गरमाता गया और एलिस लगातार रोने की वजह से एलिस को पैनिक अटैक का सामना करना पड़ा। हालांकि घरवालों ने एलिस को समय रहते ही कंट्रोल किया। इसके बाद भी जब एलिस रोते हुए चुप नहीं हुई, तो बिग बॉस ने एलिस को मेडिकल रूम में बुलाया।