Site icon News Inc India

कौन हैं हिमांशु सांगवान? जिनके आगे विराट कोहली ने कर दिया सरेंडर

अपने रणजी ट्रॉफी के कमबैक मैच में विराट कोहली फ्लॉप रहे. उन्हें तेज गेंदबाज हिमांशु सांगवान ने आउट किया. आइए जानते हैं कोहली को बोल्ड करके फैंस के दिलों को तोड़ने वाले हिमांशु सांगवान आखिर कौन हैं? कभी वे रेलवे स्टेशन पर टिकट कलेक्टर के रूप में काम करते थे.

रणजी ट्रॉफी में 12 साल के लंबे इंतजार के बाद वापसी करने वाले विराट कोहली ने अपने फैंस को निराश कर दिया. दिल्ली और रेलवे के बीच खेले जा रहे मुकाबले में विराट पहली पारी में सिर्फ 6 रन ही बना सके. उनकी बल्लेबाजी का लुत्फ उठाने के लिए स्टेडियम में हजारों फैंस मौजूद थे और उन्हें उम्मीद थी कि कोहली का बल्ला आग उगलेगा लेकिन 29 साल के गेंदबाज हिमांशु सांगवान ने फैंस के मंसूबों पर पानी फेर दिया. उन्होंने क्रिकेट के इस दिग्गज को बोल्ड करके पवेलियन भेज दिया. आइए जानते हैं कि कोहली को बोल्ड करके फैंस के दिलों को तोड़ने वाले हिमांशु सांगवान आखिर कौन हैं?

कौन हैं हिमांशु सांगवान?
हिमांशु सांगवान घरेलू क्रिकेट में रेलवे के लिए खेलते हैं. 29 साल के सांगवान का जन्म 2 सितंबर 1995 को दिल्ली में हुआ था. टीम इंडिया के लिए खेलने का इंतजार कर रहे हिमांशु ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने रेलवे के लिए अपना रणजी डेब्यू 2019-20 में किया. वहीं लिस्ट ए में उनकी शुरुआत इसी सीजन में विजय हजारे ट्रॉफी में हुई. तेज गेंदबाज हिमांशु ने 23 फर्स्ट क्लास मैचों में कुल 77 विकेट झटके हैं. 17 लिस्ट ए मैचों में उनके नाम 21 विकेट दर्ज है. इनके अलावा वो घरेलू टी-20 में 5 विकेट भी ले चुके हैं.

कभी रेलवे स्टेशन पर टिकट कलेक्टर थे हिमांशु
विराट कोहली का विकेट झटकने वाले हिमांशु डोमेस्टिक क्रिकेट में डेब्यू करने से पहले दिल्ली रेलवे स्टेशन पर टिकट कलेक्टर का काम करते थे. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी कभी इंटरनेशनल डेब्यू से पहले ये ही काम करते थे. हिमांशु ने पहली बार बड़े लेवल पर अपनी पहचान मुंबई के खिलाफ खेले गए मैच में बनाई थी. रणजी मैच में मुंबई के खिलाफ उन्होंने 60 रन देते हुए 6 विकेट लेकर खूब सुर्खियां बटोरी थी.

कोहली ने 2012 में खेला था आखिरी रणजी मैच
विराट कोहली ने इससे पहले आखिरी बार रणजी में साल 2012 में शिरकत की थी. तब उन्होंने दोनों परियों में मिलाकर 57 रन बनाए थे. इसके बाद अब वह रणजी में उतरे लेकिन फ्लॉप रहे. हालांकि अब नजरें इस पर टिकी हुई हैं कि कोहली दूसरी पारी में क्या कमाल दिखाते हैं.

Exit mobile version