Site icon News Inc India

Celebrity MasterChef का सबसे महंगा कंटेस्टेंट कौन? जानिए उसका नाम, विश्वास नहीं होगा

Celebrity MasterChef: ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ में कई सारे सेलेब्स खाने की बैटल में उतरे हैं और एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। वहीं, पैसों के मामले में कौन आगे है? अब वो रिवील हो गया है।

Celebrity MasterChef: सोनी लिव पर ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ शुरू हो चुका है। इस शो में सभी पॉपुलर स्टार्स कुकिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। जिन एक्टर्स ने कभी अपने घर पर किचन में पांव भी नहीं रखा होगा, अब वो खाना बनाने का मुकाबला कर रहे हैं। 27 जनवरी को पहला एपिसोड टेलीकास्ट हो चुका है और फैंस को ये काफी मजेदार भी लगा। फराह खान के साथ विकास खन्ना और रणबीर बरार जैसे शेफ इस शो को जज कर रहे हैं।

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट का नाम रिवील
वहीं, दीपिका कक्कड़, निक्की तंबोली, तेजस्वी प्रकाश, गौरव खन्ना, मिस्टर फैजू, कविता सिंह, चंदन, अर्चना गौतम, राजीव अदातिया और उषा नाडकर्णी जैसे सेलेब्स इस शो का हिस्सा हैं। ऐसे में फैंस भी जानना चाहते होंगे कि इस शो में सबसे महंगा कंटेस्टेंट कौन है? एक टीवी के सबसे पॉपुलर शो अनुपमा के लीड एक्टर रहे गौरव खन्ना हैं, तो दूसरी तरफ टीवी की बहू और बिग बॉस की विनर दीपिका कक्कड़ हैं। वहीं, इनके अलावा टीवी की ‘नागिन’ और ‘बिग बॉस 15’ की विनर तेजस्वी प्रकाश, सोशल मीडिया सेंसेशन मिस्टर फैजू हैं।

मेकर्स एक हफ्ते के दे रहे लाखों रुपये
अब इनमें से किसे मेकर्स सबसे ज्यादा भुगतान कर रहे हैं? ये भी दिलचस्प सवाल है। अब इस शो के सबसे महंगे कंटेस्टेंट का नाम सुनकर आपको झटका लग सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तेजस्वी प्रकाश ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ की हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट हैं। उनकी पॉपुलैरिटी को देखते हुए मेकर्स उन्हें एक भारी रकम का भुगतान कर रहे हैं। जब कोई पॉपुलर फेस शो का हिस्सा बनता है तो चैनल और प्रोडक्शन हाउस पैसा खर्चने में कंजूसी नहीं करते।

कितनी है एक हफ्ते की फीस?
ऐसे में तेजस्वी प्रकाश भी इस शो में एक हफ्ते के लाखों रुपये चार्ज कर रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, एक हफ्ते के तेजस्वी प्रकाश को करीब 6-8 लाख रुपये मिल रहे हैं। इसके साथ वो इस शो की हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट बन गई हैं। हालांकि, अभी तक किसी और कंटेस्टेंट की फीस को लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है। दीपिका कक्कड़ और गौरव खन्ना की फीस के बारे में जानने के लिए भी फैंस एक्साइटेड हैं।

Exit mobile version