Site icon News Inc India

वॉरेन बफे की 10,71,408 करोड़ की संपत्ति का मालिक कौन होगा? बिल गेट्स को नहीं मिलेगा एक भी पैसा

वॉरेन बफे ने अपने प्रॉर्पटी के वारिसों के बारे में खुद बताया है. उन्होंने कहा कि वह अपनी सारी संपत्ति एक ट्रस्ट को दान करेंगे, वह ट्रस्ट उनके तीनों बच्चे संभालेंगे. इसके अलावा अब बिल गेट्स के ट्रस्ट को उनकी ओर से दान नहीं दिया जाएगा.

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक वॉरेन बफे ने अपनी प्रॉपर्टी के बटवारे को लेकर नया प्लान बनाया है. उन्होंने हाल ही में दिए एक मीडिया इंटरव्यू में दिए एक बयान में बताया कि वो अपनी सारी संपत्ति अब चौरिटेबल ट्रस्ट को दी जाएगी, जिसे उनके बच्चे सूसी, हॉवी और पीटर संभालेंगे. इसके अलावा उनके पैसे अब बिट गेट्स के ट्रस्ट के नहीं दिए जाएंगे.

वॉरेन बफे दुनिया के मशहूर निवेशक हैं. उन्होंने कई सारी बड़ी कंपनियों में निवेश किया है और खुद बर्कशायर हैथवे के सीईओ हैं. अब उनकी बची हुई प्रॉपर्टी को जिस ट्रस्ट को दिया जाएगा वह उनके तीनों बच्चे मिलकर चलाएंगे. वही यह फैसला लेंगे कि पैसे कहां और कितने खर्च करने हैं. वॉरेन बफे ने अपने बच्चों को बिजनेस के बारे में और आगे काम कैसे करना है इसके बारे में भी सुझाव दिए हैं. उन्होंने कहा कि दुनिया में करीब 8 अरब लोग हैं लेकिन उन सब में वह और उनके बच्चे सबसे ज्यादा लकी हैं.

बच्चों को सौंपी जिम्मेदारी
वॉरेन बफे की बची हुई सारी प्रॉपर्टी अब उनके बच्चों के द्वारा ही मैनेज की जाएगी. उनके बच्चे पहले भी कई सारे अपने अलग-अलग फाउंडेशन चला रहे हैं, जिसमें वह सभी अच्छा काम भी कर रहे है. यही सब देखते हुए बफे ने अपने बच्चों पर भरोसा जताया और अपनी सारी कमाई उनके द्वारा चलाए जाने वाले ट्रस्ट को देने का फैसला किया है.

बिल एंड मिलिंडा गेट्स को नहीं मिलेगा अब दान
वॉरेन बफे ने बिल गेट्स के फाउंडेशन बिल एंड मिलिंडा गेट्स को साल 2006 से अब तक करीब 39 अरब डॉलर दान दिए हैं. लेकिन, उन्होंने कहा कि मेरी मौत के बाद अब गेट्स फाउंडेशन को कोई और पैसा नहीं दिया जाएगा. अब उनका पूरा फोकस उनके बच्चों पर ही होगा.

बफे के मूल्यों को आगे बढ़ाएगा ट्रस्ट
सूसी बफे ने कहा है कि हम अभी ट्रस्ट के मूल्यों के बारे में ठीक तरीके से योजनाएं नहीं बनाई हैं, लेकिन ट्रस्ट का मकसद पैसे बनाने का नहीं होगा. इसके जरिए वॉरेन बफे ने जिस तरीके से दान किए हैं उनके जो मूल्य हैं उनको बढ़ाने का काम किया जाएगा.

Exit mobile version