श्रद्धा कपूर बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ-साथ फूड लवर भी हैं. वो हर तरीके का खाना पसंद करती हैं, लेकिन उनको घर का बना खाना ज्यादा पसंद आता है. श्रद्धा ने बताया था कि उनको उत्तराखंड की फ्रेश सब्जियां इतनी पसंद आई थीं कि वो उन्हें सूटकेस में भरकर मुंबई लेकर आना चाहती थीं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के बहुत चाहने वाले हैं. एक्ट्रेस हाल ही में फिल्म ‘स्त्री 2’ में नजर आई थीं. श्रद्धा जिस तरीके से अलग-अलग रोल्स निभाना पसंद करती हैं, उसी तरह से उनको अलग-अलग खाना और ट्रैवलिंग बहुत पसंद है. वो अलग-अलग जगहों पर जाना खूब पसंद करती हैं. श्रद्धा खुद कहती हैं कि वो फूड लवर हैं और एक बार एक्ट्रेस ने खुद खुलासा किया था कि वो उत्तराखंड से सूटकेस भर के सब्जियां लाना चाहती हैं.
श्रद्धा कपूर का मानना है कि भले ही वो फूड लवर हैं, लेकिन उनको घर का बना खाना ज्यादा पसंद आता है. लेकिन वो जब भी कभी बाहर घूमने जाती हैं तो वहां का खाना टेस्ट किए बिना रह नहीं पाती हैं. चलिए जानते हैं श्रद्धा की फूड लव स्टोरी.
एक बार में खा गई थीं इतनी लीचियां
श्रद्धा ने एक बातचीत के दौरान बताया था कि उनको ऐसे आउटडोर शूट पसंद हैं, जिसके लिए उन्हें खूब ट्रैवल करना पड़े. एक्ट्रेस ने बताया था कि जब वो अपनी फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ के लिए उत्तराखंड गई थीं, तो उनको वहां सब कुछ बहुत पसंद आया था. श्रद्धा ने कहा, “यहां पर फ्रूट्स अच्छे मिलते हैं और मुझे फ्रूट्स पसंद हैं. मैंने वहां लोकल मार्केट में मिलने वाली लीची चखी थी, जो कि बहुत अच्छी थी. मैं सेट पर सबके लिए लीची लेकर गई थी. कास्ट और क्रू ने बहुत दिन तक वो लीची खाई थी. मैं तो एक बार में करीब 48 लीचियां खा गई थी. इतनी मीठी लीचियां तो मुंबई में मिलती ही नहीं हैं.”
सूटकेस भरकर सब्जियां लाना चाहती थीं श्रद्धा कपूर
सब्जियों के बारे में श्रद्धा कपूर ने कहा था, “मुझे सब्जियां भी बहुत पसंद हैं. मैं रोटी या चावल के बजाए कटोरा भर के सब्जी खाना पसंद करती हूं. उत्तराखंड की सभी सब्जियां एकदम फ्रेश थीं और सीधा खेत से आई थीं. इनका टेस्ट इतना अच्छा था कि मैं तो सूटकेस भरकर सब्जियां मुंबई लाना चाहती थी, लेकिन ये पॉसिबल नहीं था. मुझे नेचर से जुड़े रहना बहुत पसंद है. मैं जब भी कहीं घूमने का प्लान करती हूं तो ध्यान रखती हूं कि मेरा रूम नेचर के पास हो.”