Site icon News Inc India

सारा के डरावने लुक से यामिनी परेशान, डॉक्टर की चीख और बग्गा से मदद की गुहार

‘बिग बॉस 18’ में देर रात सारा अरफीन खान ने भूतिया प्रैंक किया, जिससे यामिनी मल्होत्रा की चीख निकल गई। सारा ने चेहरे पर आटा और लिपस्टिक से खून के निशान बनाकर डरावना रूप धारण किया। तजिंदर बग्गा ने भी यामिनी को डराने में साथ दिया।

रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ को दो महीने होने वाले हैं। और इस बीच पांच वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री हो चुकी है। जिनमें से तीन को तो चेतावनी भी मिल चुकी है। लड़ाई-झगड़ों के बीच इस शो में अब कुछ मजेदार पल भी देखने को मिलेंगे। सारा अरफीन खान एक प्रैंक करेंगी, जिससे यामिनी मल्होत्रा के पसीने छूटेंगे। वह तजिंदर बग्गा को मदद के लिए बुलाएंगी लेकिन वह खुद इन सब में शामिल होंगे।

बिग बॉस 18′ के लेटेस्ट प्रोमो में रात का समय है। कुछ को छोड़, बाकी घरवाले सोने के लिए चले गए। किचन एरिया में विवियन होते हैं और वहीं पास में सारा अपने चेहरे पर ढेर सारा आटा लगाती हैं। इसके बाद रजत दलाल लिपस्टिक की मदद से उनके चेहरे पर खून के निशान बनाते हैं। कुल मिलाकर सारा एक भूत-चुडै़ल का लुक लेती हैं और अपनी शॉल ओढ़कर पहुंच जाती हैं बेडरूम एरिया में।

यामिनी ने सारा से डरकर मांगी मदद
यहां तजिंदर बग्गा, यामिनी के बेड के नीचे छिपकर पैर के पास से उनका कंबल खींच लेते हैं। और फिर यामिनी चौंककर उठ जाती हैं। वहीं, सारा बैठी रहती हैं और उन्हें देख यामिनी जोर से चिल्लाती हैं और फिर सारा उनका कम्बल पकड़कर खींचने लगती हैं। ये सब देख रजत दलाल और ईशा समेत अन्य घरवाले हंसने लगते हैं। यामिनी चिल्लाती हैं कि ‘सारा दी प्लीज। मत करिए।’ उनके साथ चाहत होती हैं, जो उनकी मदद करती दिखाई देती हैं।

यामिनी की हालत देख घरवालों की छूटी हंसी
उधर, किचन एरिया में एडिन और कशिश छुपकर सारा नजारा देखते हैं और हंसते रहते हैं। फिर यामिनी जोर से ‘बग्गाजी’ कहकर चिल्लाती हैं। और इतने में सारा खड़ी हो जाती हैं। उनके चेहरे पर बिखरे बाल, और डरावना लुक देख वह डर से कांपने लगती हैं। चीखने लगती हैं। कुल मिलाकर सारा का प्रैंक यामिनी के डर पर हावी हो जाता है।

Exit mobile version