Site icon News Inc India

आपकी कड़ी मेहनत जवाब है- रुपाली गांगुली के सपोर्ट में आए ‘अनुपमा’ के प्रोड्यूसर राजन शाही

अनुपमा’ फेम रुपाली गांगुली अपने शो को लेकर हमेशा चर्चा का हिस्सा बनी रहती हैं. इस शो को हिट बनाने की सबसे बड़ी वजह रुपाली गांगुली ही हैं. वो शो की लीड एक्ट्रेस हैं और पूरी कहानी भी उन्हीं के इर्द-गिर्द बुनी जाती है.

बीते कुछ दिनों से रुपाली गांगुली अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं. हाल ही में रुपाली की सौलेती बेटी ईशा ने उनपर कई आरोप लगाए हैं. ईशा को जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने भी उनपर मानहानि का केस ठोक दिया है.

रुपाली गांगुली के पति अश्विन की दो शादियां हुई हैं. रुपाली के साथ शादी करने से पहले वो शादीशुदा थे. पहली शादी से उन्हों दो बेटियां भी हैं. ईशा की मानें तो रुपाली ने ये जानते हुए कि उनके पिता शादीशुदा हैं फिर उनके साथ संबंध रखा. ईशा ने तो यहां तक कहा है कि एक्ट्रेस ने उन्हें और उनकी मां को मारने की धमकी तक दी थी. रुपाली गांगुली ने ईशा के खिलाफ एक्शन लेते हुए सौतेली बेटी के खिलाफ 50 करोड़ रुपये की मानहानि का केस कर दिया है.

रुपाली गांगुली के सपोर्ट में आए राजन शाही

रुपाली गांगुली की निजी जिंदगी में चल रही उथल-पुथल के बीच ‘अनुपमा’ के प्रोड्यूसर राजन शाही उनके सपोर्ट में सामने आए हैं. राजन शाही ने एक्ट्रेस के साथ अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. साथ ही रुपाली की लगन और मेहनत की जमकर तारीफ भी की है. उनका कहना है कि ‘आपकी कड़ी मेहनत ही सभी सवालों का जवाब है.’

तस्वीर शेयर करते हुए राजन शाही ने कैप्शन में लिखा, रुपाली आप हम सभी को प्रेरित करती हैं हर दिन हर पल डीकेपी/शाही प्रोडक्शंस के लिए आपकी कड़ी मेहनत, समर्पण, ईमानदारी, निष्ठा और विनम्रता. अनुपमा तुमने इतिहास रच दिया है. एक बेंचमार्क और मील का पत्थर, बहुत कम लोग ही यहां तक पहुंच पाते हैं. थू थू थू. इसके अलावा भी राजन शाही ने रुपाली की तारीफ में काफी कुछ लिखा है.

Exit mobile version