Site icon News Inc India

जमशेदपुर में युवाओं से ठगी, विदेश में जॉब दिलाने का झांसा देकर करोड़ों की ठगी, दिल्ली से ठग अरेस्ट

पीड़ितों ने 17 दिसंबर को साकची थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें बताया कि हयात कंसल्टेंसी नाम की एजेंसी ने उन्हें विदेश में नौकरी दिलाने और वीजा जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने का झांसा दिया.

दिल्ली-एनसीआर में नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस का भंडाफोड़ किया. दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम ने नौकरी का सपना दिखाकर भोले-भाले लोगों से करोड़ों रुपये ठगने वाले गिरोह के तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला झारखंड के जमशेदपुर जिले के साकची थाना इलाके का है, जहां हयात कंसल्टेंसी नाम से फर्जी प्लेसमेंट एजेंसी चलाकर आरोपियों ने 1.5 से 2 करोड़ रुपये तक की ठगी की.

पुलिस के मुताबिक 17 दिसंबर को साकची थाने में कई पीड़ितों ने शिकायत दर्ज कराई थी. पीड़ितों ने बताया कि हयात कंसल्टेंसी नाम की एजेंसी ने उन्हें विदेश में नौकरी दिलाने और वीजा जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने का झांसा दिया. इसके बदले में आरोपियों ने मोटी रकम ऐंठ ली और फिर अचानक ऑफिस बंद कर फरार हो गए,यहां तक कि कुछ पीड़ितों के पासपोर्ट भी अपने पास रख लिए.

छह मोबाइल फोन किए बरामद

झारखंड पुलिस ने एनडीआर क्राइम ब्रांच को सूचना दी कि आरोपी दिल्ली-एनसीआर में छिपे हो सकते हैं. तकनीकी विश्लेषण और मुखबिरों की मदद से टीम ने आरोपियों को दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में ट्रेस किया.पुलिस ने छापा मारकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.आरोपियों की पहचान फैज़ खान, मुस्ताक सिद्दीकी ,विश्वनाथ प्रताप सिंह उर्फ पंकज सिंह के रूप में हुई है.गिरफ्तार आरोपियों में से फैज़ खान और विश्वनाथ प्रताप सिंह पहले भी ठगी के मामलों में शामिल रहे हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से पीड़ितों के छह पासपोर्ट और छह मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनका इस्तेमाल ठगी में किया गया था.

करोड़ों की ठगी का मामला

हाल ही में बिहार के पटना से भी ऐसा करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया था. जालसाजों ने बिहार के अलग-अलग जिलों के 200 से अधिक बेरोजगार और विदेश में नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं को ठगी का शिकार बना. जालसाजों ने ऑफिस खोलकर विज्ञापन निकाला और बेरोजगार युवाओं को फंसा लिया.

Exit mobile version