Site icon News Inc India

अरमान मलिक और आशना श्रॉफ ने नए साल पर की शादी, ड्रीमी वेडिंग की तस्वीरें की शेयर

Singer Armaan Malik Wedding: फेमस बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर अरमान मलिक ने अपनी गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ से शादी रचा ली है। कपल ने अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं।

Armaan Malik Wedding Photos: नया साल शुरू होते ही बॉलीवुड वेडिंग का दौर शुरू हो चुका है। मशहूर बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर अरमान मलिका आखिरकार शादी के बंधन में बंध गए हैं। नया साल 2025 की शुरुआत होते ही उन्होंने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ से शादी रचा ली है। अरमान और आशना ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तमाम तस्वीरें शेयर कर वेडिंग अनाउंस की। बता दें, दोनों ने साल 2023 में सगाई की थी जिसके बाद अब ये कपल ऑफिशियली एक-दूजे के हो गए हैं।

अरमान ने गर्लफ्रेंड आशना से रचाई शादी
गुरुवार (2 जनवरी) को अरमान और आशना ने इंस्टाग्राम पर एक कंबाइंड पोस्ट के साथ अपनी शादी की 6 तस्वीरें शेयर की हैं। इस ड्रीमी वेडिंग में अरमान अपनी दुल्हन आशना को देख प्यार में खो गए। एक-दूजे को बाहों में भरकर कपल ने तस्वीरें खिंचवाईं। फोटो के साथ कैप्शन में रेड हार्ट इमेजी के साथ लिखा- ‘तू ही मेरा घर’। बता दें, दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।

वेडिंग लुक की बात करें तो आशना श्रॉफ ने ब्राइट ऑरेंज और सिल्वर मॉटिफ व सितारों के वर्क वाला हैवी ब्राइडल लहंगा पहना है। इसके साथ लाइट पिंक कलर की चनरी ओढ़ी और मैच करती हुई कुंदन की ज्वेलरी कैरी की। वहीं अरमान मलिक भी लाइट पिंक कलर की शेरवानी पहने दूल्हेराजा बनें। दोनों तस्वीरों में वरमाला पहनाते और वेडिंग स्पीच देते दिख रहे हैं।

2023 में की सगाई
बता दें, अरमान मलिक ने अगस्त 2023 में आशना श्रॉफ को प्रपोज किया। बाद में, उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड के लिए ‘कसम से- द प्रपोजल’ नाम का एक म्यूजिक वीडियो भी रिलीज किया था। इसके दो महीने बाद, कपल ने ऑफिशियल तौर पर सगाई कर ली थी।

कौन हैं आशना श्रॉफ?
अरमान मलिक प्लेबैक सिंगर, गीतकार, रिकॉर्ड प्रोड्यूसर, वॉयस-ओवर आर्टिस्ट, परफॉर्मर और एक्टर हैं जिन्हें विभिन्न भाषाओं में अपने मेलोडियस गानों के लिए पहचाना जाता है। वह मशहूर म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक के भतीजे हैं। उन्होंने ‘मैं रहूं या ना रहूं…’, ‘चले आना’, ‘मुझको बरसात बना लो…’ जैसे फेमस गाने गाए हैं। वहीं आशना श्रॉफ एक इंडियन फैशन और ब्यूटी ब्लॉगर व यूट्यूबर हैं। वह सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर भी हैं।

Exit mobile version