Site icon News Inc India

गोपालगंज में नए साल पर बड़ा हादसा, ईंट-भट्ठे में सिलेंडर फटने से 12 मजदूर घायल

बिहार के गोपालगंज में बुधवार शाम को ईंट भट्ठे में बड़ा हादसा हुआ. यहां सिलेंडर फटने से 12 लोग घायल हो गए. घायलों में दो बच्चे भी शामिल हैं. गंभीर रूप से घायल पांच मजदूरों को पटना रेफर किया गया है. बाकी का इलाज गोपालगंज में ही किया जा रहा है.

बिहार के गोपालगंज से बड़ी खबर सामने आई है. यहां साल के पहले दिन ईंट भट्ठे में सिलेंडर फट गया. इस कारण वहां काम कर रहे दो बच्चों समेत 12 मजदूर घायल हो गए. आनन फानन में सभी को गोपालगंज अस्पताल ले जाया गया. 5 मजदूर हादसे में गंभीर रूप से झुलसे थे, जिन्हें पटना रेफर किया गया है.

फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई है. दुर्घटना में जख्मी मजदूरों में छोटू राम (30), नीतिन कुमार (8), अंकित कुमार (3) , अजय राम (40), सुशील कुमार (40) और सुशील सिंह (8) सहित अन्य मजदूर शामिल हैं. सभी को इलाज स्थानीय सीएचसी में कराया गया.

60 से 90 प्रतिशत तक झुलसे मजदूर

ड्यूटी पर तैनात एक डॉक्टर ने बताया कि आग में झुलसे पांच मजदूरों को पटना रेफर किया गया है. आग से झुलसे लोग साठ से नब्बे प्रतिशत जल गए हैं. जख्मी मजदूरों ने बताया कि कर्कटनुमा कमरे में खाना बन रहा था. वहीं पास में सभी मजदूर और बच्चे लकड़ी का अलाव जला कर ताप रहे थे. इस दौरान सिलेंडर फटने से आग लग गई. जिसकी चपेट में आकर सभी झुलस गए.

कई किलोमीटर तक आई धमाके की आवाज

सिलेंडर फटने के बाद जोरदार आवाज कई किलोमीटर तक सुनी गई. आनन -फानन में स्थानीय ग्रामीणों ने ट्रैक्टर ट्रॉली और बाइक से जख्मी मजदूरों को अस्पताल पहुंचाया. थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि ईंठ भठ्ठे पर गैस सिलेंडर फटने से एक दर्जन मजदूर व बच्चे झुलसे हैं. मामले की जांच की जा रही है.

Exit mobile version