News Inc India

Bhool Bhulaiyaa 3 स्टार तृप्ति डिमरी को मिलेगी सफलता, या होंगी फेल? जानें क्या कहती है नेशनल क्रश की कुंडली!

Tripti Dimri Kundli: नेशनल क्रश के नाम से जानी जाने वाली तृप्ति डिमरी अब फिल्म भूल भुलैया 3 से चर्चा में आ गई हैं, इसी बीच एक एस्ट्रोलॉजर ने उनकी कुंडली बताई है। आइए जान लेते हैं कि आने वाले समय में वो सफलता पाएंगी या होंगी फेल…

Tripti Dimri Kundli: 1 नवंबर को कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) , विद्या बालन (Vidya Balan) और तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) की ‘भूल-भुलैया 3’ (Bhool Bhulaiyaa 3) रिलीज हो गई है। इस फिल्म में तृप्ति कार्तिक के अपोजिट हैं। हालांकि एक्ट्रेस ने अब तक कई सारी फिल्मों में काम कर लिया है, लेकिन उन्हें असली पहचान फिल्म एनिमल से मिली जिसके बाद से उन्हें नेशनल क्रश के नाम से जाना जाने लगा। हाल ही में एक्ट्रेस राजकुमार राव की फिल्म विक्की विद्या का वो वाला विडियो में नजर आई हैं।

अब वो कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल-भुलैया 3 से चर्चा में आ गई हैं। इसी बीच एक एस्ट्रोलोजर ने अलिफिया सैयद ने तृप्ति की कुंडली बताई और उनका भविष्य बताया। आइए जान लेते हैं कि आने वाले समय में एक्ट्रेस सफलता की सीढ़ी चढ़ने वाली हैं या फेलियर फेस करेंगी।

एनिमल से मिला नेशनल क्रश का टैग
सिद्धार्थ कनन के पॉडकास्ट में एस्ट्रोलॉजर अलिफिया सैयद आईं। उन्होंने इस इंटरव्यू में कई सारे सेलेब्स के बारे में बात की और उनके भविष्य के बारे में बात की। सिद्धार्थ ने तृप्ति के बारे में बात की और पूछा कि एनिमल से लाइमलाइट में आ चुकी तृप्ति डिमरी को नेशनल क्रश का टैग मिल गया है। इस फिल्म में अपनी बोल्डनेस से उन्होंने लोगों के होश उड़ा दिए। उनके छोटे से रोल ने रश्मिका मंदाना के रोल को पीछे छोड़ दिया।

कैसा रहेगा तृप्ति का भविष्य
सिद्धार्थ कनन ने अलिफिया से पूछा कि नेशनल क्रश बन चुकीं तृप्ति डिमरी का आने वाला भविष्य कैसा रहेगा। क्या उन्हें आगे सफलता मिलेगी या असफलता का सामना करना पड़ेगा। इस पर अलिफिया ने बोला कि आने वाले समय में वो और भी ज्यादा सक्सेस पाएंगी। इसके पीछे है 25 नंबर जो बॉलीवुड के लिए बहुत ही अच्छा है। 25 से एस्ट्रोलॉजी का मतलब उनकी उम्र से है।

इस बात का रखना होगा ध्यान
एस्ट्रोलॉजी ने बताया कि तृप्ति को आने वाले समय में सफलता मिलेगी। लेकिन इसके लिए उन्हें कुछ बातों का खास ध्यान रखना पड़ेगा। जैसे कि उन्हें फिल्में चूज करते समय ध्यान रखना पड़ेगा। अलिफिया ने बताया कि उनका आने वाला साल भी बहुत ही अच्छा रहने वाला है। ऐसे में ये तो तृप्ति डिमरी के लिए ये तो गुड न्यूज है कि आने वाले दिनों में वो दिन दूनी और रात चौगुनी उन्नति करने वाली हैं।

Exit mobile version