Site icon News Inc India

श्रद्धा कपूर का ‘पुष्पा 2’ में आइटम नंबर से इनकार, अमेरिका से आई हीरोइन को ही मिला मौका

श्रद्धा कपूर का 'पुष्पा 2' में आइटम नंबर से इनकार, अमेरिका से आई हीरोइन को ही मिला मौका

इस आइटम सॉन्ग के लिए संगीतकार देवी श्री प्रसाद उर्फ डीएसपी ने एक बहुत ही शानदार लेकिन महिलाओं के सम्मान वाला गाना तैयार किया है। फिल्म के निर्देशक सुकुमार ने इसके लिए खास तैयारियां की है और पता चला है कि ये गाना श्रद्धा कपूर की बजाय उस अभिनेत्री पर फिल्माया जाएगा, जिसके चर्चे इन दिनों साउथ सिनेमा से लेकर बॉलीवुड तक खूब हो रहे हैं। और, जिसके नाम का खुलासा ‘अमर उजाला’ ने बीते साल ही अपनी खास खबर में कर दिया था।

साउथ सिनेमा से इस साल तमाम सितारों ने हिंदी पट्टी में किस्मत आजमाई। प्रभास ने फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में कर्ण का पुनर्जन्म लेकर बॉक्स ऑफिस पर डंका बजाया तो उससे पहले अनजान से सितारे तेजा सज्जा ने हनुमंतू का किरदार निभाकर फिल्म ‘हनुमान’ में दर्शकों का दिल जीत लिया। लेकिन, ‘देवरा पार्ट वन’ में जूनियर एनटीआर का जादू फुस्स रहा और ‘वेट्टैयन’ में रजनीकांत तो अमिताभ बच्चन, फहद फासिल और राणा दग्गुबाती का साथ पाकर भी शिकार नहीं कर सके। अब बारी ‘पुष्पा 2’ की है।

फिल्म ‘पुष्पा 2’ की मुख्य शूटिंग पूरी हो चुकी है और फिल्म के निर्देशक सुकुमार दिन रात इसके पोस्ट प्रोडक्शन में लगे हुए हैं। फिल्म में अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्पेशल इफेक्ट्स शामिल किए जा रहे हैं। लेकिन, एक चीज जो अभी इसमें शामिल होनी रह गई है, वह है फिल्म का आइटम नंबर। पहले खबरें थी कि फिल्म ‘स्त्री 2’ से हिंदी सिनेमा की हीरोइन नंबर वन बनी श्रद्धा कपूर फिल्म ‘पुष्पा 2’ में एक तड़कता भड़कता डांस नंबर करने जा रही हैं। लेकिन, श्रद्धा कपूर ने इसके लिए मना कर दिया। इसके बाद दिशा पाटनी का नाम भी चर्चा में आया लेकिन उनके नाम पर अल्लू अर्जुन ने रिजेक्ट का ठप्पा लगा दिया है।


अब सूत्र बता रहे हैं कि फिल्म ‘पुष्पा 2’ के तड़कते भड़कते आइटम नंबर के लिए अभिनेत्री श्रीलीला का नाम फाइनल किया गया है। साउथ सिनेमा में श्री लीला का रुतबा एकदम से बहुत तेजी से बढ़ा है। अमेरिका की रहने वाली श्री लीला की एक फिल्म ‘उस्ताद भगत सिंह’ आंध्र प्रदेश के उप मुख्यमंत्री पवन कल्याण के साथ निर्माणाधीन है। इसके अलावा वह एक फिल्म ‘रॉबिनहुड’ भी कर रही हैं। वरुण धवन के साथ उनका हिंदी सिनेमा में भी डेब्यू होने वाला था, लेकिन उनकी सीरीज ‘सिटाडेल हनी बनी’ की जिस तरह की रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं, उसके चलते श्रीलीला ने वरुण धवन की फिल्म में काम करने से मना कर दिया है।

Pushpa 2: ‘पुष्पा 2’ में आइटम डांस करती दिखेगी नई अभिनेत्री, अमेरिका में जन्मी और कन्नड़ सिनेमा से की शुरुआत

श्रीलीला पर जो गाना फिल्माया जाने वाला है, उसे फिल्म के संगीतकार देवी श्री प्रसाद उर्फ डीएसपी गाना तैयार कर चुके हैं। इसे लिखा है चंद्रबोस ने और इसकी थीम महिलाओं के आत्म सम्मान की रखी गई है। फिल्म ‘पुष्पा 2’ के इस गाने की शूटिंग हैदराबाद में मंगलवार से शुरू होने जा रही है। इस गाने के कोरियोग्राफर के रूप में गणेश आचार्य का नाम फाइनल किया गया है।

Exit mobile version