Site icon News Inc India

Bigg Boss 18: बिग बॉस के इतिहास की इन 5 ‘तिकड़ी’ के आगे Avinash-Alice-Eisha भी चीनी कम, उड़ा चुकी हैं गर्दा

Bigg Boss Best Trio Ever in History: सलमान खान का रिएलिटी शो बिग बॉस 18 इन दिनों काफी ऑडियंस को काफी एंटरटेन कर रहा है। शो में एक से बढ़कर एक ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो में अविनाश मिश्रा, एलिस कौशिश और ईशा सिंह की तिकड़ी शुरू से ही नजर आ रही है।

ऐसे में चलिए आपको बताते हैं बिग बॉस के इतिहास की अब तक की 5 बेस्ट तिकड़ी के बारे में।

अभिषेक-मनीषा-एल्विश

बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में यूट्यूबर अभिषेक मल्हान, मनीषा रानी और एल्विश यादव की तिकड़ी ने पूरा घर सिर पर उठा दिया था। इन तीनों को साथ में काफी पसंद किया गया था। आलम ये रहा था कि जब शो के विजेता एल्विश बने तो उन्होंने स्टेज पर ही सलमान खान के सामने मनीषा और अभिषेक के साथ अपनी ट्रॉफी को शेयर किया था।

सना-विशाल-लवकेश

बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 की बात करें तो उसमें सना मकबूल, विशाल पांडे और लवकेश कटारिया की भी तिकड़ी ने काफी एंटरटेन किया था। ऑडियंस ने इन तीनों की बातों को सुनकर काफी एन्जॉय किया था। वैसे तो शो में इनके साथ शिवानी कुमारी भी थीं लेकिन इन तीनों की मस्ती को लोगों ने ज्यादा पसंद किया था।

हिना-लव-प्रियांक

बिग बॉस सीजन 11 में टीवी एक्ट्रेस हिना खान नजर आई थीं। उस वक्त हिना ने शो में काफी बवाल मचाया था। टीवी की मशहूर बहू होने के नाते उन्हें काफी लाइमलाइट मिली थी। शो में उनकी भी तिकड़ी प्रियांक शर्मा और लव त्यागी के साथ जमी थी और क्या खूब जमी थी। तीनों आखिरी तक एक दूसरे के साथ रहे थे।

Exit mobile version