मुंबई. कपूर खानदान की बहू आलिया भट्ट अक्सर किसी न किसी वजह को लेकर चर्चा में रहती हैं। पति से लेकर सास तक अक्सर ससुराल वालों को आलिया पर प्यार लुटाते देखा जा सकता है। वहीं, अब हाल ही में रणबीर की बहन यानी ननद रिद्धिमा कपूर साहनी ने अपनी लाडली भाभी आलिया का पक्ष लिया है और आलिया भट्ट-रणबीर कपूर को बात-बात पर ट्रोल करने वालों को करारा जवाब देकर उनकी बोलती बंद की है।
दरअसल, आलिया भट्ट को पिछले काफी समय से अपने चेहरे को लेकर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा था। एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें ये दावा किया गया था कि ‘राजी’ एक्ट्रेस का ट्रीटमेंट गलत हो गया है। जिस पर रिएक्ट करते अब रिद्धिमा साहनी ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा- “हम ऐसे लोगों से घिरे हुए हैं, जो बहुत ही नेगेटिविटी फैलाते हैं। ये एक साइकिल बन चुका है। एक छोटी सी गलती और वह आपको सुनाने के लिए तैयार हैं। इस तरह के कल्चर को चेंज करने की जरूरत है”।
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए रिद्धिमा ने कहा, “हर जगह बस जजमेंट है। लोगों को हमेशा कुछ न कुछ कहने का मौका मिलता है। वह खुद ही ये सोच लेते हैं कि ये प्रिविलेज हैं, लेकिन वह हमारी मुश्किल घड़ी को नहीं देख पाते। मैं गर्व से कह सकती हूं कि मैं बहुत सिक्योर हूं, मेरे पास एक बहुत ही प्यारा परिवार है जो मुझे सपोर्ट करता है”।
लोगों को जवाब देते हुए रणबीर कपूर की बहन ने कहा, “मेरा प्रिविलेज ये है कि मेरा परिवार मुझसे प्यार करता है और लगातार मेरे साथ खड़ा हुआ है। मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोग मेरे बारे में क्या कहते हैं। लोग हमेशा आपके बारे में बात करने का कारण ढूंढ ही लेते हैं, लोगों का काम है बोलना..बोलेंगे। किसी को क्रिटिसाइज करना सबसे आसान काम है। जब आप कुछ सही करते हो, तो वह आपकी तारीफ करते हैं क्या? गलती पर खड़े हो जाते हैं”।
आपको बता दें कि रिद्दिमा कपूर साहनी और आलिया भट्ट की बॉन्डिंग एक-दूसरे के साथ काफी अच्छी है, वह सोशल मीडिया पर अक्सर फोटोज शेयर करते हैं।